Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे बालों के रंग को हल्का करें

$
0
0

गर्मियों में चमकते और सुनहरे रंग जो बालों के हो जाते हैं, उन्हें हम लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं। बालों में रसायन युक्त डाई इस्तेमाल करने के विचार से ही मन में घबराहट होने लगती है, तो प्राकृतिक विधि से भी यह संभव है। बालों का रंग प्राकृतिक विधियों से भी सुनहरा अथवा लाल किया जा सकता है।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंप्रत्येक रंग को हल्का करने की विधि

  1. बाहर जाएँ: गर्मियों में सभी के सुनहरे और चमकीले दिखने का कारण है; सूर्य! बालों को प्राकृतिक तौर पर ब्लीच और त्वचा को सांवला (tan) कर देता है। कड़ी धूप में अपने बालों को खुला छोड़ें और देखें कि सूरज की किरणें बालों पर कैसे काम करती हैं। सावधान रहें, धूपरोधक लेप (sun screen) लगाएँ, अन्यथा त्वचा के जलने का भय है।
    Lighten Your Hair Naturally Step 1 Version 3.jpg
  2. तैरने जाएँ: तैरने और धूप में बैठने का परिणाम एक ही होता है, ब्लीच किस वजह से हो रहा है यह कहना कठिन है। केवल सूरज की रोशनी ही नहीं, बल्कि समुद्र अथवा स्विमिंग पूल में नमक और क्लोरीन की मौजूदगी की वजह से भी बालों का रंग हल्का हो जाता है (नमक से ब्लीच प्राकृतिक विधि है)। समुद्र में डुबकी लगाने से आपके बाल जल्दी ही हल्के रंग के हो जाएंगे।
    Lighten Your Hair Naturally Step 2 Version 3.jpg
  3. सिरके से धोएँ: शैम्पू के विरोध के दौर में यह पता चला कि सिरके से धोने पर भी बालों का रंग हल्का हो जाता है। जब आप नहाने जाएं तो सेब के सिरके से बालों को धोएँ। सेब के सिरके का नियमित इस्तेमाल करने से बालों का रंग धीरे धीरे हल्का हो जाएगा।
    Lighten Your Hair Naturally Step 3 Version 3.jpg
  4. बेकिंग सोडा का प्रयोग: सिरके की तरह ही खाने का सोडा (baking soda), रसायन युक्त शैम्पू की जगह, बालों के रंग को पप्राकृतिक रूप से हल्का कर देता है। नहाते समय बेकिंग सोडा बालों पर लगा कर अच्छी तरह मलें। इसके प्रयोग से बालों का रंग हल्का या ब्लीच हो जाएगा।
    Lighten Your Hair Naturally Step 4 Version 3.jpg
  5. बालों में शहद लगाएँ: क्या आप शहद के रंग के बाल चाहते हैं? सही चीज़ का इस्तेमाल करें। शहद में थोड़ी मात्रा में साफ पानी (distilled water) मिलाकर बालों पर लेप लगाएँ। 30 मिनट या उससे थोड़ा ज़्यादा समय तक सूखने दें। शहद में साफ पानी (distilled water) के मिलने से रसायनिक प्रक्रिया होती है जिससे आपके बाल तुरंत हल्के रंग के हो जाएंगे। रंग और जल्दी हल्का करने के लिए शहद का लेप लगा कर, आप कुछ समय के लिए धूप में बैठें।
    Lighten Your Hair Naturally Step 5 Version 3.jpg
  6. विटामिन सी का प्रयोग करें: प्रतिदिन विटामिन सी का प्रयोग स्वास्थ के लिए ही नहीं बल्कि, बाल का रंग हल्का करने के लिए भी कर सकते हैं। विटामिन सी की गोलियाँ खाने के बजाय बालों पर लगाएँ। बालों की लंबाई और घनेपन को ध्यान में रखते हुए विटामिन सी की 5-10 गोलियों को पीसें और इस चूर्ण को शैम्पू में मिलाएँ। बालों को इस मिश्रण से धोने पर आपके बाल ब्लीच हो जाएंगे।
    Lighten Your Hair Naturally Step 6 Version 3.jpg
  7. हाइड्रोजन परोक्साइड का प्रयोग करें: हालाँकि यह सबसे प्राकृतिक तकनीक नहीं है, फिर भी हाइड्रोजन परोक्साइड के उपयोग से घर बैठे ही आसानी से बालों के रंग को हल्का किया जा सकता है। बालों को हाइड्रोजन परोक्साइड से धो लें और 10-15 मिनट रुकने के पश्चात पानी से पुनः धो लें। समूचे बाल धोने के पहले कुछ हिस्से पर हाइड्रोजन परोक्साइड लगा कर जांच लें कि आपकी इच्छानुसार ही बालों का रंग बदल रहा है।
    Lighten Your Hair Naturally Step 7 Version 3.jpg
  8. काली चाय बनाएँ: काली चाय (black tea) में टैनिक एसिड (tannic acid) के मौजूद होने के कारण कुछ समय बाद बालों में विशिष्ट रूप से चमक आ जाती है। काली चाय का अत्यंत कड़क काढ़ा बनाएँ (अधिक मात्रा में चाय की पत्ती अथवा कई सारे टी बैग का उपयोग करें) और ठंडा होने पर बालों में लगा लें। 30 मिनट तक सूखने के पश्चात गुनगुने पानी से धो लें।
    Lighten Your Hair Naturally Step 8 Version 2.jpg
  9. जैतून के तेल से मालिश करें: जैतून का तेल (olive oil) न सिर्फ बालों का पोषण करता है बल्कि, बालों के हल्के और गहरे रंगों को चमक देता है। जैतून के तेल से बालों की मालिश करें और कम से कम 30 मिनट तक भीगने दें। इसके पश्चात बालों को पानी से धो लें, अब आप अपने बालों में आई चमक को देख सकेंगी।
    Lighten Your Hair Naturally Step 9 Version 2.jpg

संपादन करेंबालों की लटों को सुनहरा करने की विधि

  1. नींबू के रस का प्रयोग करें: बालों की लटों को प्राकृतिक रूप से ब्लीच करने के लिए, महिलाएं सैकड़ों वर्षों से नींबू के रस का प्रयोग करती आ रही हैं, और नींबू के रस का प्रयोग बालों के रंगों को हल्का करने की सबसे पुरानी और कारगर तकनीक है। नींबू के रस को स्प्रे बोतल में भर कर बालों पर अच्छी तरह से डाल लें। 20 मिनट तक भीगने के पश्चात बालों को धो लें।
    Lighten Your Hair Naturally Step 10 Version 2.jpg
    • नींबू के रस के नियमित इस्तेमाल से बाल रूखे हो जाते हैं, अतः नींबू का रस लगाने के पहले इसमें थोड़ा सा तेल मिला लें जिससे बाल सौम्य बने रहेंगे।
  2. एक कप कॉफी बनाएँ: यदि आपके बाल भूरे हें तो एक कप बहुत गाढ़ी कॉफी बनाएँ। फ्रिज में ठंडा करने के पश्चात ठंडी कॉफी को स्प्रे बोतल में डाल कर समूचे बालों पर छिड़कें। इसे लगा कर आधे घंटे के लिए धूप में बैठें। इससे बालों का रंग हल्का नहीं बल्कि, बालों के प्राकृतिक रंगों में चमक आ जाएगी।
    Lighten Your Hair Naturally Step 11 Version 2.jpg
  3. कैमोमिल की चाय बनाएँ: कैमोमिल (chamomile) के फूलों के हल्के रंग और उनके प्राकृतिक रसायन मिल कर बालों को हल्का सुनहरा कर देते हैं। खौलते पानी में कैमोमिल चाय के 5 बैग डालें। जब चाय पूरी तरह ठंडी हो जाय तो उसे बालों पर स्प्रे कर के कंघी कर लें और बालों की प्राकृतिक हाइलाइट्स में चमक लाने के लिए धूप में 30 मिनट तक बैठें।
    Lighten Your Hair Naturally Step 12 Version 2.jpg
  4. सूखे गेंदे के फूल का प्रयोग करें: कैमोमिल के फूलों की तरह ही गेंदे के फूल भी बालों को सुनहरा रंग देते हैं। एक बर्तन में 1 कप पानी, 1 कप सेब का सिरका, और कुछ सूखे गेंदे के फूलों को डाल कर एक साथ उबालें। फूलों को छानने के बाद बचे हुए पानी को ठंडा होने दें। इस ठंडे पानी को बोतल में डाल कर बालों पर छिड़कें, और मालिश करते हुए बालों को हवा में सूखने दें।
    Lighten Your Hair Naturally Step 13 Version 2.jpg
  5. रुबाब का प्रयोग: रुबाब (rhubarb) की जड़ को पानी में डाल कर उबाल लें, और इस घोल को ठंडा करने के पश्चात पहले कुछ लटों पर लगा कर जाँच लेने के बाद समूचे बालों पर लगा लें। रुबाब बालों को पीला रंग देता है, तो यदि आपके बाल पहले से हल्के रंग के हैं तो रंग गहरा हो सकता है।
    Lighten Your Hair Naturally Step 14 Version 2.jpg

संपादन करेंलाल हाइलाइट करने के लिए

  1. बेरी की चाय बनाएँ: इस पद्धति में तीन प्रकार की चाय के इस्तेमाल की खास वजह है – ये तीनों कारगर हैं! लाल हाईलाइट्स के लिए बालों को प्राकर्तिक लाल रंग वाली चाय से सोख लें। प्राकृतिक रूप से लाल रंग वाले फलों की चाय जैसे कि रसबरी (raspberry), ब्लैकबेरी (blackberry), अथवा अनार (pomegranate) का प्रयोग कर सकती हैं। इनके कई सारे टी बैग को कुछ कप पानी में मिलाकर बालों में अच्छी तरह डाल लें। इन्हें कम से कम 30 मिनट तक सोखने के पश्चात बालों को धो लें।
  2. चुकंदर के रस का प्रयोग करें: यदि आपने कभी चुकंदर पकाया है तो जानती ही होंगी कि चुकंदर के रस का रंग कितना पक्का होता है। चुकंदर के रस की मदद से आप अपने बालों को प्राकृतिक लाल रंग दे सकती हैं। चुकंदर के रस में साफ पानी (distilled water) मिला कर थोड़ा पतला कर लें, और बालों पर लगा लें। 15-20 मिनट तक सोखने के पश्चात, बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
    Lighten Your Hair Naturally Step 16 Version 2.jpg
  3. दालचीनी का लेप बनाएँ: चाय बनाते समय उसमें दालचीनी डाल कर पका लें, जिससे बालों में हल्के भूरे रंग (caramel) की झलक आ जाएगी। दालचीनी की कुछ डंडियाँ अथवा 1-2 छोटा चम्मच दालचीनी के पाउडर को कुछ कप पानी में मिलाएँ (अपने बालों की लंबाई और घनेपन के अनुसार दालचीनी की मात्रा का चयन कर लें)। अपनी लटों पर इस घोल को लगा कर कुछ समय सोखने के बाद बालों को धो लें।
    Lighten Your Hair Naturally Step 17 Version 2.jpg
  4. मेहंदी से बालों को रंगें: बालों का रंग लाल करने के लिए यह एक चाल ही है, क्योंकि मेहंदी का प्रयोग तो बालों और त्वचा को गाढ़ा रंग देने के लिए किया जाता है। मेहंदी को पानी में मिला कर (या चाय में मिला कर, रंग और हल्का करने के लिए!) लेप बना लें, और बालों पर लगा लें। मेहंदी लगे बालों को शावर कैप (shower cap) से ढँक लें – जितनी देर इंतज़ार करेंगी बालों का रंग उतना ही लाल होगा। बालों को हमेशा की तरह पानी से धो लें, और बालों के लाल रंग को देख कर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगी!
    Lighten Your Hair Naturally Step 18 Version 2.jpg

संपादन करेंसलाह

  1. यदि आप को शंका है कि प्राकृतिक रंग हटाने के बाद कौन सा रंग चढ़ेगा तो, रंग लगाने के पहले, लटों के एक छोटे से टुकड़े पर प्रयोग करें (न कि एक साथ समूचे बालों पर)। जो रंग आया है यदि वो आपको पसंद न हो, तो कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि, आपने बालों के थोड़े से टुकड़ों को ही रंगा है।

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>