आप बहुत सारे तरीकों और एप्लीकेशन की मदद से iPod में मौजूद गाने को कंप्यूटर में भेज सकते हैं। मगर नीचे गए तरीकों से आप बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
संपादन करेंचरण
संपादन करेंम्यूजिक को कंप्यूटर में कॉपी करें
संपादन करेंiTunes की मदद से
- iPod को कनेक्ट करें: एप्पल केबल या किसी अनुकूल केबल की मदद से iPod को कंप्यूटर से जोड़ें। कंप्यूटर को इसे पहचाने तक इंतजार करें।
- ”डिस्क का प्रयोग” को iTunes में चालू रखें।
- नोट: अगर आपके पास iPod टच या iPhone है, तो आपको म्यूजिक को सीधे iTunes में कॉपी करने के लिए किसी तीसरी पार्टी की एप्लीकेशन की जरुरत होगी।
- माय कंप्यूटर खोलें: “डिवाइस विथ रिमूवेबल स्टोरेज” पर डबल क्लिक कर iPod खोलें।
- विंडो के ऊपरी हिस्से से “टूल” पर क्लिक कर “फोल्डर विकल्प” चुनें।
- ”व्यू” टैब के नीचे से “हिडन फाइल्स और फोल्डर” खोजें।
- ”शो हिडन फाइल और फोल्डर” को ‘’’OK’’’ पर क्लिक कर चुनें।
- iTunes फोल्डर खोलें: iPod_Control फोल्डर पर डबल क्लिक कर “म्यूजिक” फोल्डर खोलें। फोल्डर का नाम व्यवस्थित नहीं होने से, किसी एक म्यूजिक को ढूंढना लगभग असंभव है।
- ”म्यूजिक” में मौजूद सभी फोल्डर को चुनकर, हार्ड ड्राइव में एक नया फोल्डर बना कर कॉपी करें। iPod से संबंधित सारा काम अब ख़त्म हो गया है, आप इसे निकाल सकते हैं।
- iTunes खोलें: बनाये गए नए फोल्डर में से, इस "F##," लेबल वाले फोल्डर को खोलें और CTRL+A को एक साथ दबाकर डायरेक्टरी में मौजूद सारे फाइल को चुनें।
- चुने हुए फाइल को सुब-डायरेक्टरी से निकाल कर नए फोल्डर में डालें, आप किसी भी फोल्डर में फाइल कॉपी कर सकते हैं, मगर यह तरीका ज्यादा सटीक है।
- प्रक्रिया पूरी होने पर, सारे म्यूजिक फाइल्स एक फोल्डर में नजर आयेंगे, जिसके कारण आप इन्हें बड़े आसानी से iTunes में इम्पोर्ट कर सकते हैं। कॉपी करने के बाद, प्रॉपर्टी में जाकर इसे दर्शनीय, “हिडन” पर क्लिक कर बनायें।
- अगर कोई फाइल MPEG फॉरमेट में हो, तो आप "*.m*" सर्च कर इस एक्सटेंशन के सभी गाने एक लिस्ट में पा सकते हैं।
संपादन करेंफोल्डर की मदद से
- iPod को कनेक्ट करें: एप्पल केबल या किसी अनुकूल केबल की मदद से iPod को कंप्यूटर से जोड़ें। कंप्यूटर को इसे पहचाने तक इंतजार करें
- ऑटो सिंक से बचें: अगर ऑटो सिंक चालू हो, तो iPod को कंप्यूटर से कनेक्ट करते समय Shift+CTRL को एक साथ दबाकर बंद कर दें।
- iTunes devices में जबतक iPod लिस्ट में नहीं दिखे, Shift+CTRL को दबाये रखें।
- आप iPod को “माय कंप्यूटर” सेक्शन में अब देख पायेंगे।
- हिडन फोल्डर को प्रकाशित करें: टूल, में जाएँ, और फिर फोल्डर विकल्प, चुनकर, व्यू टैब में क्लिक करें।
- हिडन फाइल और फोल्डर शो को चुनकर OK. पर क्लिक करें।
- iPod में मौजूद गाने को कंप्यूटर हार्ड डिस्क में कॉपी करें: iPod ड्राइव में जाकर "iPod-Control." फोल्डर खोलें, मौजूद म्यूजिक फोल्डर को चुनें।
- फोल्डर को iTunes म्यूजिक लाइब्रेरी में इम्पोर्ट करें: iTunes खोलें और फाइल, पर क्लिक कर लाइब्रेरी में जोड़ें को चुनें।
- जिस फोल्डर को इम्पोर्ट करना हो, इसे चुनें और ओके पर क्लिक करें।
संपादन करेंम्यूजिक को Mac में कॉपी करें
- सिंकिंग बंद करें: iPod को कंप्यूटर से प्लग करते समय Command+Option को एक साथ दबाएँ, iTunes में iPod दिखने तक दबाये रखें।
- छुपे हुए फोल्डर को दर्शनीय बनायें: टर्मिनल लांच करें जो की एप्लीकेशन में जाकर यूटिलिटीज में स्थित रहता है। इन कमांड को टाइप करें या कॉपी कर पेस्ट करें। हर लाइन पर इंटर दबाने के बाद रिटर्न बटन दबाएँ।
- डिफ़ॉल्ट में यह लिखें com.apple.finder AppleShowAllFiles TRUE
- किलआल फाइंडर
- डिस्क में प्रयोग के लिए iPod को सक्षम करें: iTunes में जाकर, iPod चुनें, और समरी टैब पर क्लिक करें। आप iPod में मौजूद मीडिया फाइल को फाइंडर में देख पाएंगे।
- नोट: अगर आपके पास iPod टच या iPhone है, तो आपको म्यूजिक को सीधे iTunes में कॉपी करने के लिए किसी तीसरी पार्टी की एप्लीकेशन की जरुरत होगी।
- फाइंडर की मदद से: फाइंडर की मदद से iPod में मौजूद मीडिया फाइल को कंप्यूटर में कॉपी करें।
- फाइंडर में, iPod में मौजूद मीडिया फाइल ढूंढे। ऐसा करने के लिए iPod आइकॉन पर डबल क्लिक करें। iPod कंट्रोल फोल्डर खोलें, म्यूजिक फोल्डर खोलें।
- म्यूजिक फाइल के लिए डेस्कटॉप पर एक नया फोल्डर बनायें: फोल्डर बनाने के लिए, डेस्कटॉप पर मौजूद खाली जगह पर राईट क्लिक करें, और “न्यू फोल्डर” चुनें। फोल्डर को नाम दें।
- iPod में मौजूद गाने को ड्रैग कर बनाये गए नए फोल्डर में डालें। फाइल को कॉपी होने में कुछ घंटे लग सकता है।
- iTunes प्रीफ्रेंसेस को कॉन्फ़िगर करें: iTunes मेनू में जाकर, प्रीफ्रेंसस चुनें और एडवांस्ड टैब पर क्लिक करें। “iTunes म्यूजिक फोल्डर को संबंधित करें” और “लाइब्रेरी में जोड़ते समय iTunes म्यूजिक फोल्डर में फाइल कॉपी करें” के बगल में मौजूद सही का निशान चुनें और OK बटन पर क्लिक करें।
- लाइब्रेरी में जोड़ें: iTunes के फाइल मेनू से ऐड टू लाइब्रेरी चुनें। फोल्डर में मौजूद गाने को खोलें। ओपन बटन पर क्लिक करें। iTunes की लाइब्रेरी में सारे फाइल कॉपी हो जायेंगे।
- म्यूजिक फाइल हिडन फोल्डर में मौजूद होने पर, ऊपर दिए गए स्टेप काम नहीं करेंगे। आप इसे फाइंडर में देख तो पाएंगे, मगर iTunes में नजर नहीं आयेंगे। इस समस्या से निजात आप म्यूजिक फाइल को हिडन फोल्डर से बहार निकाल, नए फोल्डर में डालकर पा सकते हैं।
- सेटिंग/फोल्डर को रिस्टोर करें: बनाये गए म्यूजिक फोल्डर को हटा दें। अगर आप फोल्डर और फाइल को फिर से छुपाना चाहते हैं तो इन कमांड को टाइप करें या कॉपी कर पेस्ट करें। हर लाइन पर इंटर दबाने के बाद रिटर्न बटन दबाएँ।
- डिफ़ॉल्ट में यह लिखें com.apple.finder AppleShowAllFiles TRUE
- किलआल फाइंडर
संपादन करेंटिप्स
- विंडोज XP में आप फोल्डर से संबंधित सारी जानकारियां जैसे आर्टिस्ट का नाम, टाइटल, एल्बम से संबंधित जानकारियां पा सकते हैं। ये पंक्तियाँ पहले से मौजूद रहते हैं, आप इसे बाद में भी जोड़ सकते हैं। विंडोज के अन्य वर्शन में भी यह प्रक्रिया काम करेगा।
- आप एक साथ सारे फोल्डर को iTunes में ड्रैग नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने से फाइल टैग पहचान में नहीं आते और आप गाने के नाम नहीं जान पाएंगे।
- iTunes से ख़रीदे गए गाने को आप एक ही कंप्यूटर में स्टोर का पाएंगे, दूसरे कंप्यूटर में यह कॉपी तो हो जायेगा मगर AAC फॉरमेट की वजह से बज नहीं पायेगा। आप इसे एप्पल id और पासवर्ड से अपने कंप्यूटर को अधिकृत कर चला सकते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ 5 कंप्यूटर तक ही सीमित है।
- iTunes में ऐसा करने के लिए, स्टोर में जाकर औथोराईस कंप्यूटर मेनू को चुनें। अगर मेनू में आपको सिर्फ “डी औथोराईस दीस कंप्यूटर दिखे तो इसे चुनकर औथोराईस दीस कंप्यूटर को चुनें।
संपादन करेंचेतावनी
- iTune लाइब्रेरी को (जैसे हार्ड डिस्क क्रैश) होने पर पूरी तरह से रिस्टोर करने के लिए ऊपर दिए गए प्रक्रियाएं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी तीसरी पार्टी द्वारा बनाये गए एप्लीकेशन की जरुरत होगी, इसके मदद से आप iPod से संबंधित जानकारियां पा सकते हैं।
- एक ही नाम के गाने को कॉपी करने में परेशानियाँ आ सकती है। अगर आप सभी एक ही फोल्डर में कॉपी करना चाहते हैं, तो आपको एक ही नाम के गाने को किसी अलग फोल्डर में डालकर कॉपी करना होगा, जिसमें बहुत वक़्त लग सकता है। ऊपर दिए गए प्रक्रिया (हर-एक फोल्डर को iTunes में अलग-अलग कॉपी करें) से आप ज्यादा तेजी से कॉपी कर पाएंगे।