Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे आईफोन पर स्क्रीनशॉट लें

$
0
0

आईफ़ोन पर स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है। इसमें बस कुछ ही सेकंड का समय लगता है और कुछ ही बटन्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। यदि आप को स्क्रीनशॉट लेने में कोई परेशानी हो रही है, तो नीचे दिए हुए चरण आपकी मदद करेंगे।

संपादन करेंचरण

  1. पहले उस इमेज,एप या वेबपेज की तलाश कर लें, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं: आप अपने ईमेल, फोटोज, होमस्क्रीन, एप या फिर ऑनलाइन किसी भी तस्वीर को चुन सकते हैं।
    Take a Screenshot With an iPhone Step 2 Version 3.jpg
  2. Sleep/Wake बटन और Home बटन को एक साथ होल्ड करें और फिर इन्हें रिलीज़ कर दें: आपको कैमरा शटर की आवाज सुनाई देगी, जिसका मतलब कि स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है।[१]
    Take a Screenshot With an iPhone Step 3 Version 3.jpg
    • इस काम के लिए आपको इन दोनों ही बटन्स को सिर्फ कुछ ही सेकंड्स के लिए पकड़ कर रखना होगा।
    • आपको इन दोनों ही बटन्स को एक ही समय पर रिलीज़ करने की जरूरत नहीं है।
  3. अपने स्क्रीनशॉट को अपने Camera Roll और Photos app पर ढूंढें: कैमरा रोल पाने के लिए, अपनी होमस्क्रीन पर से "Photos" एप्लीकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद "Camera Roll" पर क्लिक करें, जो कि आपके पहले ही एलबम में दिया हुआ होगा। आपका लिया हुआ स्क्रीनशॉट इस एलबम की सबसे आखिरी इमेज होगी।
    Take a Screenshot With an iPhone Step 4 Version 3.jpg
    • यदि आप पहली बार में स्क्रीनशॉट नहीं ले पाए थे, तो फिर इन्हीं बटन्स को थोड़ा ज्यादा सेकंड्स के लिए होल्ड करके एक बार फिर से कोशिश करें।

संपादन करेंसलाह

  • आपका स्क्रीनशॉट अब Camera Roll में मौजूद फोटो में मौजूद होगा (सेव्ड फ़ोटोज़, आईपॉड टच (iPod touch) में, 1G, 2G, 3G, iPad 1 में होंगी)
  • आप पहले वर्जन को छोड़कर बाकी किसी भी वर्जन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  • अब अगली बार आप जब भी सिंक करेंगे, तो आपकी ये इमेज भी आपके कंप्यूटर के साथ में सिंक हो जाएगी।
  • ऊपर दर्शायी हुई ये विधि अन्य किसी भी आईओएस डिवाइस (iOS devices) पर भी काम करेगी, जिनमें आईपैड (iPads) और आईपॉड टच्स (iPod Touches) भी शामिल हैं।

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>