क्या आप अपना दिल किसी लड़की को दे चुके हैं, लेकिन ये नहीं जानते कि वो भी आपके बारे में ठीक ऐसा ही महसूस करती है या नहीं। आप चाहते हैं, कि उसे बाहर ले जाने के लिए पूछें और आपको लगता है कि ये उसके द्वारा आपको पसंद करने की संभावना बढ़ाने के लिए एक बेहतर मौका है, लेकिन आप सुनिश्चित कैसे करें? वैसे तो हर एक लड़की अलग होती है और वो अपनी भावनाओं को भी अलग-अलग तरह से दर्शाती हैं, कुछ सार्वजनिक संकेत, संस्कृति, उम्र, व्यक्तित्व और परिस्थिति के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकते हैं, मनोवैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे संकेतों को पहचाना है, जिन से किसी भी लड़की की आप में रोमानी दिलचस्पी होने का पता लगाया जा सकता है। उसके व्यक्तित्व, उसके शब्दों और उसके बर्ताव की तरफ ध्यान दें, और हो सकता है कि आप खुद ही सब कुछ जान जाएँ!
संपादन करेंउसके बारे में जानना (Getting to Know Her)
- उसके बारे में कोई भी धारणा बनाने से पहले, उसके साथ में वक्त बिताएँ: हर एक लड़की अलग होती है, उनके किसी में दिलचस्पी होने के बारे में बताने वाली ऐसी कोई गाइड मौजूद नहीं है, जो सब पर फिट बैठती हो। इसलिए जरूरी है कि आप उसकी पर्सनालिटी का सम्मान करें और उसे बेहतर ढ़ंग से पहचानें, साथ ही उसे आपको भी पहचानने के अवसर प्रदान करें।
- शेयर करने लायक कोई एक्टिविटी को साथ में करना शुरू कर दें, जैसे, कोई स्पोर्ट, हॉबी, क्लब या फिर लंच में एक-साथ बात करना, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझने के लिए, एक-साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें। हो सके तो उसके साथ क्लास तक साथ में जाएँ या फिर आप उसे ऑफिस तक ले जाएँ। आप उसके साथ में जितना ज्यादा वक्त बिताएँगे, आपको उसकी पर्सनालिटी के बारे में उतना ही ज्यादा जानने को मिलेगा साथ ही ये भी समझ सकेंगे कि वो खुद को किस तरह से व्यक्त करती है, और अगर वो आपको सच में पसंद करती होगी, तो फिर आपको ये जानने में कोई परेशानी नहीं होगी।
- जब वो आपके आसपास हो, तब उसकी पर्सनालिटी में आने वाले बदलावों पर गौर करें: उसकी पर्सनालिटी में आने वाले कुछ छोटे-छोटे बदलाव भी उसकी आपमें दिलचस्पी को दर्शा सकते हैं, जबकि कुछ अन्य बदलाव ये भी दर्शाते हैं, कि वो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है।
![Tell when a Girl Is Interested in You Step 2 Version 2.jpg]()
- उसकी पर्सनालिटी को जानने के लिए जरूरी है कि आप पहले ये जान लें, कि वो उसके फ्रेंड्स के साथ में किस तरह से बर्ताव करती है, नहीं तो फिर जब आप उसके आसपास रहेंगे, तो उसके बर्ताव में आने वाले छोटे-छोटे बदलावों को नहीं समझ पाएँगे।
- कोई लड़की, जो आपमें रूचि रखती है, हो सकता है कि वो आपको सामने (या फिर आप कहीं से भी सुन सकते हों) पाकर, आपको इम्प्रेस करने के लिए चुलबुली बन जाए, बहुत ज्यादा हँसने लगे और यहाँ तक कि एकदम से उत्तेजित सी हो जाए। वहीं कुछ लडकियाँ ऐसे इंसान को अपने आसपास पाकर, शांत हो जाती हैं, और हो सकता है कि उनका चेहरा शर्म से लाल हो जाए या वो नीचे देखने लगे और आपसे नजरें चुराने लगें।
- लड़की के आप में दिलचस्पी ना होने के संकेतो में कुछ ये संकेत शामिल हैं, शरीर को कठोर करना या फिर आपसे दूर कहीं चले जाना; आपके सवालों के छोटे, रूखे जवाब देना या फिर आपकी किसी बात पर व्यंग्यात्मक जवाब देना; अगर आप उसके फ्रेंड्स के बीच में आ जाते हैं, तो आपको देखकर चिढ़ जाना; या फिर उसका ध्यान दूसरों की तरफ, खासतौर पर ऐसे किसी इंसान पर, जिसे वो काफी पसंद करती है, कर देना।
- आप जब उसके पास हों, तब अन्य जेंडर के लोगों के प्रति उसके व्यवहार पर भी ध्यान दे सकते हैं। क्या वो हर किसी के मजाक पर हँसती है, हर बात को उनको छूती है, हर किसी की नजरों में बहुत गहराई से देखती है या फिर वो उसकी दिलचस्पी की सारी निशानियों को सिर्फ आपके अकेले के लिए बचाकर रखती है?
- आप जब उसे सरप्राइज करते हैं, तो वो कैसे बर्ताव करती है: लंच के दौरान या फिर किसी अप्रत्याशित समय पर उसके साथ बैठिये। इसका मतलब कि ऐसे अचानक से आपके सामने आ जाने से उसके पास खुद तैयार करने का मौका नहीं मिलेगा और घबराहट में निकलने वाली प्रतिक्रियाएँ, उसके आपके प्रति रूचि को बयाँ कर सकती है।
- कोई लड़की, जो अपने सामने किसी ऐसे लड़के को अचानक से पाती हैं, जिसे वो बिल्कुल भी पसंद नहीं करती, उनके बर्ताव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिलता (अगर वो आपको सच में नापसंद करती होगी, तो आपको देखते ही वो चिढ़ जाएगी, असभ्यता से पेश आएगी या फिर विचलित दिखाई देगी); वो आपको बस अपने एक आम फ्रेंड की तरह ही समझेगी, जो बस उसे मिलने आया है। हालाँकि, वो अगर आप में दिलचस्पी रखती होगी, तो वो अचानक से शर्माती हुई या लज्जित सी नजर आएगी या फिर हो सकता है कि वो खुद के अच्छे दिखने की पुष्टि करने के लिए अपने बालों पर हाथ फेरेगी, अपने कपड़े ठीक करेगी या फिर अपने चेहरे पर ध्यान देगी।
- बस एक बात का ध्यान रखें कि आप उसे कुछ ऐसा करते हुए ना पकड़ लें, जिससे उसे शर्मिंदगी हो, जैसे कि उसके दांतों के बीच में से कुछ निकालते हुए या फिर उसकी किसी फ्रेंड के साथ में चल रहे किसी प्राइवेट मुद्दे की चर्चा के दौरान। आप अगर उसे ऐसी किसी परिस्थिति में देखेंगे, तो वो शर्मिंदा हो जाएगी और ये शायद आपके लिए उल्टा भारी पड़ सकता है।
- उसके फ्रेंड्स आपको कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, गौर करें: ऐसे समय में उसके पास जाए, जब वो उसके फ्रेंड्स के साथ में हो। यदि वो सब लोग अचानक से सिर्फ आप दोनों को अकेला छोड़कर चले जाते हैं, तो इसका ये मतलब हो सकता है कि उसने अपने फ्रेंड्स को बताया हो कि वो आपको पसंद करती है, और आपको आता हुआ देखकर उनको जाने के लिए बोल दिया हो।
- आप जब निकलते हैं, तब उसके फ्रेंड्स क्या करते हैं: क्या वो लोग आपस में हँसी-मजाक करने लगते हैं या फिर आपको एक जानी-पहचानी मुस्कान देते हैं? यदि ऐसा होता है, तो ये भी उनके आप में रूचि होने का ही एक और संकेत है।
- पता करें कि वो आप पर कितना ध्यान देती है: आप जब उसके सामने बैठकर उससे बात करते हैं, तो क्या वो बार-बार फोन को देखती है, या फिर यहाँ-वहाँ बात करने के लिए किसी और को ढूँढती है या फिर बार-बार कुछ ऐसे हिलती है, जैसे बस छोड़कर जाने का बहाना ढूँढ रही है? यदि ऐसा है, तो वो आपको पसंद नहीं करती।
- लेकिन अगर वो काफी झुकी हुई है, बहुत ज्यादा हँसती है और बस आपको ही देखती रहती है, तो फिर ये सारे संकेत तो यही दर्शाते हैं, कि वो उसको आपका साथ पसंद है।
- आप जब उसे किसी और लड़के से बात करता हुआ पायें, तो उसे हेलो बोलें: यदि वो उसके फ्रेंड्स ग्रुप का हिस्सा नहीं होगा, तो उसकी प्रतिक्रियाएँ आपके (या उस लड़के के!) प्रति उसके दिल का हाल बयाँ कर देंगी।
- अगर वो घबराई हुई सी दिखती है या फिर नीचे देखने लगती है, तो शायद ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उसे लग रहा है कि कहीं आप ऐसा ना सोच लें कि वो आपकी जगह पर उसे पसंद करती है। अगर वो आपको बस इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं देती क्योंकि वो उसके साथ में बहुत ज्यादा घुलकर बातें कर रही है या फिर वो आपको देखकर हाँथ तो हिलाती है, लेकिन फिर जल्दी से अपना ध्यान उसी लड़के पर ले जाती है, तो इसका ये मतलब भी हो सकता है कि वो आप में रूचि नहीं रखती है।
- आप जब उससे फ्रेंड्स के ग्रुप में बात करते हैं, तो देखें कहीं वो आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार तो नहीं कर रही है, खासतौर पर जब वहाँ पर और भी लड़के मौजूद हों, तब। इसका यही मतलब निकलता है कि उसके लिए वहाँ पर मौजूद लोगों से ज्यादा आपकी प्रतिक्रिया मायने रखती है।
- वो आपके सामने उन लोगों की तुलना में कुछ ज्यादा ही शर्म महसूस करेगी, जिन्हें वो उसका सिर्फ एक "अच्छा दोस्त" समझती है, तो लडकों के साथ में उसके व्यवहार के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश ना करें।
- इस बात को समझें कि हर लड़की अलग-अलग तरीके से अपनी रूचि को दर्शाती है: वैसे तो यहाँ पर ऐसे बहुत सारे आम सिग्नल मौजूद हैं, जो लडकियाँ अपनी दिलचस्पी को दर्शाने के लिए देती हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि सारी लडकियाँ इसी तरह से बर्ताव करें-- वो अलग होती हैं! एक लड़की बहुत शर्मीली भी हो सकती है, या फिर बहुत ज्यादा आत्म-विश्वास से भरी हुई भी, और ये दोनों ही तरह की लड़कियाँ, एकदम अलग तरीके से भी अपनी दिलचस्पी को दर्शा सकती हैं।
- बिल्कुल उसी तरह, जैसे कि आपको नहीं पता होता कि लड़की आपको पसंद करती है (तभी तो आप इस लेख को पढ़ रहे हैं!), वैसे ही जरूरी नहीं है कि हर लड़की को भी अपनी दिलचस्पी को जाहिर करने का तरीका भी मालूम ही हो। हो सकता है कि वो आपको मिले-जुले सिग्नल दे रही हो या फिर या फिर एकदम ही अलग कुछ करे या फिर बस इसलिए क्योंकि उसे अपनी भावनाओं को आप तक पहुँचाने का तरीका नहीं मालूम, इसलिए दिलचस्पी ही ना दिखाए (या, फिर हो सकता है कि उसे आपके मनोभाव के बारे में कोई जानकारी ना हो, और वो भी अभी उसके मन की भावनाओं को आपको बताने के बारे में असमंजस में हो)।
- दुविधा में पड़ी हुई लड़कियों के बारे में भी गौर करें: जैसे कि कुछ लड़कियां स्पष्ट रूप से आप में अपनी रूचि दिखाती होंगी, वहीँ कुछ बिल्कुल नहीं, और कुछ की नैया तो रूचि है या नहीं की ही मजधार में अटकी रहेगी। इस तरह की लड़कियाँ एक दिन तो आपके साथ-साथ ही रहेंगी, फिर अगले दिन आपसे एक बिल्कुल ही अलग तरीके से बर्ताव करेंगी। ये उस लड़की के लिए बिल्कुल अलग होगा, जिसे अभी तक अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका ही ना मिल रहा हो; या फिर ये एक ऐसी लड़की भी हो सकती है, जो बस कैसे भी आपको अपने इशारों पर चलाने की कोशिश कर रही होंगी या फिर आपसे किसी तरह का फायदा लेने की फ़िराक में होंगी।
- ऐसे इंसान का इंतजार करके ना सिर्फ आप खुद को दर्द पहुचाएंगे, बल्कि अपना वो कीमती समय भी गवां देंगे, जिसमें शायद आप ऐसी किसी और लड़की को ढूँढ सकते थे, जो आपसे सच में प्यार करती। अगर ऐसी लड़की, आप जिसे पसंद करते हैं, वो अभी कुछ भी नहीं समझ पा रही है, तो उसे कुछ समय और स्पेस देने की कोशिश करें और अगर आपको लगता है कि यहाँ पर कुछ होने की उम्मीद नहीं है, तो फिर आगे बढ़ जाएँ।
संपादन करेंउसकी बातों को सुनना (Listening to What She Says)
- बात करना शुरू करें: वो भले ही जरा शर्मीली क्यों ना हो, फिर उसे समझने के लिए, उसकी रुचियों के बारे में बातें करना शुरू करें। अगर वो आपसे अपने बारे में, अपने शौक बताने में और अपने विचारों के बारे में बात करने में कम्फर्टेबल है, तो इसका मतलब भी यही निकल सकता है कि वो भी ऐसा करने की अभिलाषी है।
- एक बात को ध्यान में रखें कि ज्यादातर लडकियाँ किसी लड़के को इम्प्रेस करने के लिए अपने विचारों को व्यक्त करने में जरा सी अलग विचारों की होती हैं, तो अगर आप उससे उसके विचारों के बारे में, उसकी रुचियों के बार में या फिर किसी ऐसी बात के बारे में पूछते हैं, जो जरा सा संदेहास्पद हो, तो वो आपको ये सब बताने में जरा शर्माएगी या झिझकेगी। तो बात शुरू करने के लिए किसी गंभीर मुद्दे पर जाने से पहले, कुछ बेहद आम विषयों का चयन करें, जैसे कि, उसके द्वारा की हुई कोई क्लास, एक-जैसी हॉबी या क्लब की बातें, या फिर ऐसे किसी फ्रेंड के बारे में बात करें, जो आप दोनों का ही फ्रेंड है। उसे उसके असली विचारों को पेश करने के लिए प्रोत्साहित करें और ऐसा कुछ इस तरह से कम्फर्टेबल महसूस कराएं, कि अगर वो आपके किसी विचार से असहमत भी होती है, तो भी कोई बात नहीं है।
- वो क्या कहती है, सुनें: अगर कोई लड़की आप में दिलचस्पी लेती है, तो वो खुद ही कुछ ऐसी बातें करना शुरू कर देगी, जिससे आपको उसकी दिलचस्पी का संकेत मिल जाएगा। जैसे कि, वो अचानक ही आपको किसी दूसरे नाम से पुकारना शुरू कर देगी और आपकी तारीफ भी करेगी। आप में दिलचस्पी साबित करने वाले और भी कुछ बोले जाने वाले संकेतों में दबी हुई हँसी, आपके किये हुए किसी मजाक पर जोर-जोर से हँसना, फिर भले ही वो मजेदार हो या ना और आप से मदद माँगना शामिल हैं।
- अगर वो आपकी ही तरह किसी शौक के बारे में बात करे या मजाक करे या फिर कुछ ऐसा बोलती है, जो लगे कि बहुत सोच-समझ के जवाब दिया गया है, तो वो ऐसा शायद इसलिए कर रही है, ताकि आप उसे पसंद करें। अगर वो आपके सामने डकार लेती है, कुछ ऐसा बताती है, जो जरा सा शर्मनाक हो या फिर किसी ऐसे लड़के के बारे में बताती है, जिस पर उसे क्रश है, तो फिर वो आपको शायद एक अच्छे फ्रेंड की तरह ही मानती है।
- क्या वो अन्य लोगों (कोई भी, बस वो फ्रेंड ना हो) की तुलना में आपसे कुछ ज्यादा ही बात करती है? अगर उसका स्वभाव ऐसा है कई वो बहुत ज्यादा बात नहीं करती या फिर वो सामने वाले की तरफ से बात शुरू होने का इंतजार करती है, लेकिन अगर वो आपसे अक्सर ही बात किया करती है, तो ये भी इस बात का इशारा हो सकता है कि वो आपके साथ ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करती है।
- ध्यान दें, अगर वो आपकी कुछ ज्यादा ही तारीफ करे: सच्ची तारीफ से ये तो समझ आ ही जाता है, कि वो आपको कम से कम एक इंसान की तरह तो पसंद करती ही है, लेकिन यदि इससे ज्यादा है, तो फिर ये आपके लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है। हो सकता है कि वो इस तारीफ को आपसे बात करने के एक बहाने की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, ये भी उसके आपको पसंद करने की ओर इशारा करता है।
- उदाहरण के लिए, अगर वो आपके द्वारा किये हुए किसी शॉट की या किक की तारीफ करती है, या फिर आपसे उसके साथ कुछ खेलने के लिए पूछती है, इसका मतलब कि वो आपके साथ-साथ आपके गेम पर भी ध्यान दे रही है।
- अगर वो आपके द्वारा किये हुए किसी ऐसे काम की तारीफ करती है, जो कि इतना भी कुछ खास ना हो, तो शायद उसके आप में दिलचस्प होने का एक और बड़ा संकेत है।
- गौर करें, अगर वो आपसे कुछ ज्यादा ही सवाल करती हो: अगर कोई लड़की आपसे बात करते वक़्त सिर्फ अपने सिर को हिलाती रहे, तो इसका मतलब कि वो आपसे बात करते वक्त बोर हो रही है, या बस वहाँ से जाना चाहती है। लेकिन अगर वो आपसे बहुत सारे सवाल करती है, फिर भले ही वो आप से आपके बारे में पूछे या फिर आप जिस बारे में बात कर रहे हैं, उस से जुड़े हुए सवाल करती है या फिर बात करने के लिए एकदम ही अलग विषय सामने ले आती है, तो शायद वो ऐसे ही चर्चा को बढ़ाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वो आपको पसंद करती है।
![Tell when a Girl Is Interested in You Step 12.jpg]()
- अगर वो आपसे कोई ऐसा सवाल पूछती है, जिसका जवाब वो खुद ही बड़ी आसानी से पा सकती है, तो ये आपके लिए एक और अच्छा इशारा हो सकता है; इसका मतलब वो इस सवाल को आप से बात करने के बहाने की तरह इस्तेमाल कर रही है। अगर आप दोनों एक ही क्लास में जाते हैं, और वो आपसे होमवर्क के बारे में सवाल करती है, जबकि वो इसे किसी और फ्रेंड से बड़ी आसानी से पूछ सकती थी, तो इसका मतलब वो भी आप से बात करने के बहाने की तलाश कर रही है।
- गौर करें, अगर वो आपसे आपके प्लान्स के बारे में पूछती हो; तो शायद वो आपको हिंट दे रही है, कि वो भी आपके साथ आना चाहती है या फिर पता करना चाहती है कि कहीं आप किसी और लड़की के साथ तो नहीं जाने वाले।
- क्या वो आपसे दूसरी लड़कियों के बारे में पूछती है? अगर वो आप से पूछती है कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड है या आप किसी को पसंद करते हैं, तो ये काफी जटिल हो सकता है: वो आप में दिलचस्पी लेती है, या फिर हो सकता है कि वो अपनी किसी फ्रेंड के लिए ये सब पूछ रही हो। आप जरा शरमाकर (जैसे कि आप किसी को पसंद करते हैं, लेकिन उसका नाम नहीं बता रहे हैं) जवाब दें, या फिर चाहें तो सच बोल दें, और उसे बता दें कि आप तो उसे ही पसंद करते हैं। इसका दूसरा विकल्प ये है कि आप उसके सवाल का जवाब देने की बजाय उल्टा उसी से सवाल कर डालें और उससे पूछें कि वो किसे पसंद करती है।
- ध्यान दें, अगर वो आपके मजाक पर हँसती हो: एक मजाक करें। ये कितना भी बुरा हो, चलेगा; अगर वो आप में दिलचस्पी लेती होगी, तो वो हँसेगी। अगर वो आपको पसंद नहीं करती है, तो आपको ऐसी प्रतिक्रिया मिलेगी, जैसे कि उसे कुछ समझ ही नहीं आया, आपको घूर कर देखेगी, भद्दी मुस्कान या फिर आपको दयाभाव वाला कमेंट करेगी।
- लड़कियां अक्सर ही अपनी पसंद के लड़कों के मजाक पर काफी जोर-जोर से हँसती हैं, फिर भले ही वो इतना कुछ अच्छा भी ना हो, तो भी। लेकिन ध्यान रखें, उसे हँसाने के लिए ऐसे कोई मजाक ना करें, जिससे आपकी शख्सियत में कमी आये, जैसे कि सेक्सी (सेक्स संबंधी), जातिवाद या फिर किसी भी तरह से किसी के लिए अपमानजनक मजाक, जिसमें किसी और के ऊपर किया हुआ मजाक भी शामिल है।
संपादन करेंशारीरिक संकेतो पर ध्यान देना (Seeing the Physical Signs)
- आपके आसपास होते वक्त उसकी बॉडी की मुद्रा (posture) को देखें: जब भी वो आपके आसपास हो, तो कोई भी लड़की, जो आप में दिलचस्पी लेती होगी, वो ऐसी मुद्रा में खड़ी होगी, ताकि वो ज्यादा लम्बी दिखे, उसके कंधों को पीछे करके रखेगी, और अपना पेट भी अंदर रखेगी।[१] अब यदि आप इसे और अच्छे से समझना चाहें, तो उसे उस वक्त चलते हुए देखें, जब वो अकेली या आप से दूर हो या फिर उसको पता ना हो, कि आप उसके आसपास ही हैं।
- अगर वो आपको पसंद करती होगी, तो आप देखेंगे कि वो आपको कुछ अनजाने से संकेत दे रही होगी, जैसे वो अपने होंठो को चबा रही होगी, बार-बार अपनी गर्दन को छू रही होगी और अपने सिर को उठा रही होगी ताकि उसकी गर्दन ज्यादा खुली दिखें। आमतौर पर, ऐसी लड़कियां, जो किसी में दिलचस्पी ले रही होती हैं, वो कुछ इस तरह से बैठती हैं या खड़ी होती हैं, ताकि उनका शरीर और चेहरा जरा सा बड़ा हुआ सा दिखे।[२]
- वह आपकी ओर ज्यादा झुक सकती हैं और आपके और ज्यादा पास आने की कोशिश करेगी। दिलचस्पी दिखाने के कुछ अन्य संकेतों में, बालों या कपड़ों के साथ में खेलना, हाँथों की मुद्रा इस्तेमाल करना या फिर उसके सिर को तिरछा करना शामिल हैं।[३]
- उसके पैरों को देखें: कुछ मनोवैज्ञानिक, पैरों की हलचल को भी आप में दिलचस्प होने की जानकारी पाने का सबसे बड़ा संकेत मानते हैं, क्योंकि एक हम ही हैं, जिसे अपने पैरों की हलचल के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है। जब वो आपके पास में बैठी हो, तब देखें कि वो अपने पैरों के साथ में क्या करती है, ये भी उनके आप में दिलचस्पी के स्तर को दर्शा सकते हैं।[४]
- ऐसी लड़कियां, जो अपने पैर के पंजों को अपनी टांगों के नीचे, क्रॉस करके रखती हैं, ये उनके आप में दिलचस्पी की कमी या कुछ घबराहट को दर्शाते हैं।[५]
- वहीं दूसरी ओर ऐसी लड़कियां, जो अपने पैर के पंजों को खुद से दूर रखती हैं और आराम से बैठती हैं, वो आप में ज्यादा दिलचस्प हो सकती है।[६]
- आपके छूने पर वो किस तरह से प्रतिक्रिया देती है: बस यूँ ही आते-जाते उसकी हाँथ या कंधे को छूते हुए निकल जाएँ या फिर अगर वो टेबल पर कुछ लेने जाती है, तो उसके हाँथ को छुएँ। अगर वो लड़की आपको पसंद करती होगी, तो वो आपके द्वारा छुए जाने पर ध्यान जरुर देगी, फिर भले ही बहुत सामान्य और उचित ढ़ंग से: वो ब्लश करेगी, आप को देखेगी या फिर आपकी इस छुअन को लंबे समय तक बनाये रखने की कोशिश करे। कोई लड़की, जो आपको पसंद ना करती हो, वो आपके द्वारा छुए जाने पर खुद को आप से दूर करेगी, आपके छूने को नजरअंदाज करेगी या फिर ऐसे बर्ताव करेगी, जैसे आपने उसे छूकर कोई गलती कर दी हो। एक ऐसी लड़की जो आपको सिर्फ अपना एक अच्छा फ्रेंड ही समझती हो, वो आपके द्वारा छूने को नजरअंदाज करेगी।
- हालाँकि इस तरह से उसके हाँथ या कंधे को अनजाने ही छूना, उस समय आपके लिए मददगार होगा, जब आप उसकी अपने आप में दिलचस्पी को जानने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन अगर आपको उसकी आप में दिलचस्पी ना होने का पता चल जाए, तो फिर आगे कभी भी ऐसा ना करें।
- हालाँकि उस लड़की के हाँथ को छूना या फिर अपने हाँथ को उसकी कमर के पास रखना सही हो, लेकिन इस तरह की छुअन को उस समय के लिए बचाकर रखें, जब आप जान जाएँ कि वो आपको पसंद करती है और आपके द्वारा छुए जाने पर कम्फर्टेबल हो। ये बहुत जरूरी है कि आप किसी भी बात की जल्दी ना करें। जबरदस्ती में ना तो उसका हाँथ ना पकड़ें और ना ही छुएँ। अगर वो आपके छूने पर किसी भी तरह से परेशान होने के संकेत देती है, तो फ़ौरन ही अपना हाँथ हटा लें, नहीं तो उसे लगने लगेगा कि आप एक कंट्रोल करने वाले इंसान हैं।
- ध्यान दें, अगर वो आपके आसपास होने पर ब्लश करती हो: उसके द्वारा ब्लश करने पर ध्यान दें; ये भी उसके आपको पसंद करने का ही एक संकेत है। अगर वो आपको देखकर या आपके हेलो बोलते ही ब्लश करती है, तो ऐसा इसलिए क्योंकि वो आपको पसंद करती है।
- ऐसा करते वक्त सुनिश्चित कर लें कि आप उसे अन्य लोगों के आसपास देखते हैं, ताकि आप जान जाएँ, कि वो बहुत आसानी से ब्लश नहीं होती।
- देखें अगर जब वो आपसे बात करती है उस दौरान उसकी आँखें बड़ी हो जाती हैं: यदि ऐसी स्थिति हैं, तो शायद वो आपको पसंद करती हैं। फिर ये जानने के लिए कि उसके आँखों को बाहर निकाले बिना उसकी पुतली धीरे-धीरे बड़ी हो रही हैं या नहीं, उसकी आँखों में देखिये। ये संकेत है उसे आपके आसपास पाकर उत्साहित होने के हैं।
- बेशक, यदि आप किसी कमरे में है और रोशनी बहुत कम है, तो इस वजह से भी पुतलियाँ बड़ी हो सकती हैं।
- गौर करें, अगर वो आपकी नकल करती हो: नकल करना भी चापलूसी करने का एक बड़ा लक्षण है — और उसके आपको पसंद करने का भी एक संकेत है। उसे आपको छूते हुए और आपकी नकल करते हुए देखें। ये सारे ही संकेत, उसकी आप में दिलचस्पी की ओर इशारा करते हैं।[७]
- इसे अंगों का सिंक्रोनाइजेशन (limbic synchrony) के नाम से जाना जाता है और जब भी हम किसी को पसंद करते हैं, या उनकी बातों से सहमत होते हैं, तब ये लक्षण सामने आते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपने आपकी हाँथों को बाँधकर रखा है, तो वो भी अपने हाँथों को बाँध लेगी या फिर अगर आपने आपके हाँथों को कमर पर रखा हुआ है, तो वो भी ठीक ऐसा ही करेगी।[८]
- उसे अपनी ओर देखते हुए पाएँ: अगर वो आप में दिलचस्पी लेती होगी तो वो आपको एकटक देखना और यहाँ तक कि आपसे नजरें मिलाना भी शुरू कर देगी। वो आपके चेहरे को पूरी तरह से अपनी आँखों में भर लेगी, आपको फिर से देखेगी और दूसरी बार देखते हुए आप पर नजरों के तीर छोड़ेगी।[९] हो सकता है कि वो आपकी तरफ तिरछी और नशीली निगाहों से भी देखे।
- वो अगर जमीन को देखती है, तो इसका मतलब वह शरमा रही है और आपसे आँखे मिलाने से कतरा रही है।
- क्लास के दौरान, पढ़ाई के बाद, या फिर वो जहाँ भी आपके आसपास हो, तो देखें कि वह कहाँ देख रही हैं। यदि वह आपको देख रही हो या फिर आपको अपनी ओर देखता हुआ पाकर वो जल्दी ही कहीं और देखने लग जाये, तो इसका मतलब वह आपमे रूचि लेती हैं। इस तरह की नजर से देखने का मतलब वह आपके बारे में काफी सोच रही है। उसके द्वारा इस तरह से आपको बार-बार देखना, उसकी आपमें रूचि होने का बहुत बड़ा संकेत हैं।
- ध्यान दें, वो कहाँ-कहाँ नजर आती है: को वो अब उन जगहों पर दिखने लगी है, जहाँ सामान्यतः आप हुआ करते है? क्या वह अचानक उन चीज़ों में रूचि दिखा रही है जो आपकी पसंदीदा रही हैं, जिनमे उसका पहले कोई शौक नहीं था, जैसे कि आपका फुटबॉल का खेल? यदि वह आपके साथ कोई ऐसे स्थान या खेल के लिए चले जहाँ उसका कोई काम नहीं है, तो इसका मतलब है कि वह आपमें दिलचस्पी ले रही है। अगर वह आपके खेल के बारे में सवाल पूछे, या उसमे आपकी भूमिका के बारे में सवाल करें; इसका मतलब वह आपमें निश्चित रूप से रूचि ले रही हैं।
- हो सकता है कि आप अचानक उसे आपके फ्रेंड्स ग्रुप के साथ देखने लगें, जहाँ पर आपने उसे पहले कभी ना देखा हो। शायद वो ऐसा आपसे नजदीकियां बढ़ाने के लिए कर रही हैं।
संपादन करेंउसके संकेतों को गलत समझने से बचें (Avoiding Misreading Her Cues)
- उसके आप में दिलचस्पी लेने की धारणा ना बना लें: कुछ लोग जल्दबाजी में किसी लड़की के उन में दिलचस्पी का अनुमान लगा लेते हैं, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वो ना तो उसके द्वारा कही हुई बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, और जल्दी से ही निष्कर्ष पर पहुँच जाते हैं। ज्यादातर लड़कियां सामाजिक होती हैं, और हर किसी के साथ अच्छी तरह से ही बात किया करती हैं, फिर भले ही वो उसे पसंद करती हों या ना हों और इसी तरह से कुछ लड़के इन संकेतों को फ्लर्टिंग के संकेत मान लेते हैं। जैसे कि, हो सकता है कि आप सोच लें, "उसने तो मुझ से बात की थी! मतलब वो मुझे पसंद करती है!" या "उसने मुझे देखकर मुस्कुराया! वो पक्का मुझे पसंद करती है!" जबकि वो तो सिर्फ सबके साथ इसी तरह से अच्छे से पेश आती है और हर किसी को देखकर मुस्कुराती है।
- उसकी तरह बहुत सावधानी से ध्यान दें और बस कुछ ही मुलाकातों में ये ना समझ बैठें, कि वो आपको पसंद करती है। उसे उसकी एक अलग शख्सियत के हिसाब से समझें, और फिर इसे समझने में कुछ समय लें, कि क्या वो सच में आपको पसंद करती है या फिर उसका व्यवहार ही ऐसा हैं।[१०]
- उसके पहनावे को गलत ना समझ लें: अक्सर लड़के, किसी लड़की के पहनावे को, उसकी तरह से एक इशारा समझने की भूल कर लेते हैं और सोचते हैं कि वो उन्हें पसंद करती है। जैसे कि एक उदाहरण लें, तो कुछ लड़कों को किसी लड़की के जरा छोटे या सेक्सी ड्रेस को देखकर ऐसा सोचते हैं, कि उनके ये सब पहनने का असली मकसद, दिलचस्पी को दर्शाना है। ये एक बेहद खतरनाक धारणा है, क्योंकि किसी भी लड़की के इस तरीके से ड्रेस-अप होने के पीछे कोई भी कारण हो सकता है, और जरूरी नहीं है कि इसका आप से कोई लेना-देना ही हो।
- किसी भी लड़की के सेक्सी पहनावे को देखकर ऐसा कभी ना सोचें कि ये सब उसने आपको लुभाने के लिए पहना है या फिर किसी भी तरह से आप में उसकी सेक्सुअल दिलचस्पी दिखाने के लिए कर रही है।[११]
- हालाँकि ये सच है कि अगर वो आप में दिलचस्पी लेती होगी, तो वो आपके आसपास होने पर खुद को ज्यादा खूबसूरत दिखाने की कोशिश करेगी। उसकी बॉडी लैंग्वेज और उसके चेहरे के हाव-भाव, उसके कपड़ों की पसंद से ज्यादा, आप में रूचि होने के संकेत देंगे।
- ना का मतलब ना को स्वीकार करें: हर एक बार: अगर वो ना बोलती है, तो उसका मतलब ना ही समझें। वैसे ये बात भी सच है, कि कुछ लोग दिमागी खेल खेला करते हैं, लेकिन बात जब उसकी सहमति की आती है, तो आप भी उसकी मंशा को पहचानने में गलती करने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। अगर वो आपको या आप में उसकी दिलचस्पी होने से मना कर देती है, तो आपको उसके इस निर्णय का सम्मान करना होगा।
- आप अगर उसे किसी भी तरह से छूने (भले ही आप उसका हाँथ छू रहे हों, पीठ पर हाँथ फेर रहे हैं, किस कर रहे हैं या फिर कुछ और) की कोशिश करते हैं, और अगर वो आपको मना करती है, तो फिर उसके मना करते ही ऐसा करना बंद कर दें और तब तक ऐसा ना करें, जब तक कि वो खुद ही ऐसा करने की हामी नहीं भर देती। उसके ना कहते वक्त आपके उसकी बात को मानना, आपके द्वारा उसकी इच्छा का सम्मान दर्शाता है। किसी भी बाद पर राज़ी होना या ना होना, किसी एक अकेले जेंडर का अधिकार नहीं है, ये हर किसी का अधिकार है।
- अगर वो कहती है, कि उसे आप में बिल्कुल भी रूचि नहीं है, तो उसके इस निर्णय का सम्मान करें। वैसे तो आप अभी भी उसके फ्रेंड बनकर रह सकते हैं, लेकिन अगर उसे आपके साथ रहकर कम्फर्टेबल महसूस नहीं होता या फिर वो आपके साथ रहना पसंद नहीं करती है, तो अपने कदमों को पीछे कर लें।
संपादन करेंउसे बाहर चलने का पूछना (Asking Her Out)
- अपने मन की आवाज को सुनें: जब वो आपके आसपास होती है, तो आप कैसा महसूस करते हैं? क्या आप खुश होते हैं, आपको घबराहट होने लगती है और अचानक ही उत्तेजित हो जाते हैं? क्या वह आपको स्वयं के बारे अच्छा महसूस करवाती है और क्या को ऐसा लगता है कि आपको उसके साथ कुछ और ज्यादा समय बिताना चाहिए। यह अच्छा संकेत है कि आप उसे लेकर अच्छा महसूस कर रहे है और अब आप उसे और भी अच्छी तरह से जानने के लिए, उससे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछने को तैयार हैं।
- आपके उस लड़की के आप में दिलचस्पी होने की बात को जानना ही आपके उस पर फ़िदा होने का और अब इसे एक अगले स्तर ले जाने को तैयार होने का सबसे बड़ा सबूत है।
- ध्यान दें, अगर वो आपको उसे बाहर ले जाने के लिए कोई संकेत देती है: वो चाहती है कि आप उसे डेट (date) के लिए पूछे, लेकिन फिर भी वो इसे लेकर आपके सामने कुछ भी जाहिर नहीं करेगी। हालाँकि यहाँ पर ऐसे कुछ छोटे-मोटे संकेत मौजूद हैं, जिनसे आपको उसके मन के भाव का पता चल सकता है।
- हो सकता है कि वो आपसे पूछे कि आपने वीकेंड में क्या किया और साथ ही आपको कहे कि उसने कुछ ज्यादा नहीं किया। जब आप उसे अपने शौक बताते है तो वो कहती है कि अगर मौका मिले, तो वो भी इसे करना चाहेगी। अगर आप किसी ऐसी मूवी के बारे में बात करते हैं, जो कि अभी आने वाली है और वो भी जोर से कहती है, "वो भी इस मूवी को देखना चाहती है!" तो इसका मतलब वो भी यही चाहती है कि आप उसे साथ चलने के लिए पूछें।
- हिम्मत जुटाएँ, और उससे बाहर चलने को पूछें: आप को ऊपर से पहले ही सारे संकेत मिल जायेंगे और अब तक आपने ये भी तय कर ही लिया होगा कि आप दोनों ही एक सा महसूस करते हैं और आप भी अब उसे बाहर एक डेट पर ले जाने को तैयार हैं। अब अगला स्टेप ये होगा कि आपको उसे इतना पसंद करना है, जि वो भी आपको अपना बॉयफ्रेंड बनाने को तैयार हो जाए।
- एक ऐसी जगह का चयन करें, जहाँ पर आपको कोई डिस्टर्ब ना कर सके, लेकिन एकदम एकांत भी ना चुने लें। उसे यह बताएँ कि आप उसे पसंद करते हैं और ये बताते समय उस पर दबाव नहीं बनाये।
- आप जब उसे डेट के लिए पूछें, तब कोशिश यही करें कि उसे समझ आने दें, कि ये असल में एक डेट है या फिर बस एक फ्रेंड की तरह बाहर जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप कहते हैं, "क्या तुम मूवी देखना चाहती हो?" तो उसे ये समझ नहीं आएगा कि आप उससे एक डेट के लिए पूछ रहे हैं या फिर सिर्फ एक अच्छे फ्रेंड की तरह। लेकिन आप अगर इसी वाक्य को कुछ अलग तरह से ख्नेगे, जैसे "मैं सोच रहा था, क्या आप मेरे साथ बाहर चलना चाहेंगी? हम दोनों एक मूवी देख सकते हैं," तो उसे बहुत अच्छे से समझ आ जाएगा कि आपका कोई रोमांटिक मकसद है। स्पष्टता हमेशा ही आपकी मदद करेगी: अब अगर कोई लड़की आपको पसंद ही ना करती हो, तो उसे कभी समझ नहीं आएगा कि आप उससे डेट के बारे में पूछ रहे हैं!
- यदि वह ना कह दे तो दुखी ना हों: कभी कभी आपको सिर्फ इसलिए उसकी तरफ से ऊपर दिए हुए सारे संकेत मिलते है, क्योकि लड़की सभी के साथ चुलबुली रहती हैं। वह ऐसा किसी मतलब के लिए नहीं कर रही है, वह ऐसी ही हैं और आप भी बस उसे देखते रहें।
- बहुत कम मामलों में, ये इस ओर भी इशारा करता है कि वो शायद परेशान हो, कंफ्यूज हो या फिर कुछ तय ना कर पा रही हो। हो सकता है कि उसके घर में कुछ परेशानी हो, या फिर उसके पेरेंट्स उसे ऐसे किसी के साथ डेट पर जाने की अनुमति ना देते हों या फिर हो सकता है कि अभी वो खुद ही तैयार ना हो। आप अगर सच में उसे पसंद करते हैं, आप बाद में उसके फ्रेंड बनकर रह सकते हैं, और फिर जब बाद में आपको अच्छी तरह से समझने लगे, तो आप फिर से कोशिश कर सकते हैं।
- अगर कोई लड़की आप में रूचि ना होने के संकेत देती है, तो फिर बहुत ज्यादा भी कठिन कोशिश ना करें। आप ये सोच सकते है कि उसने ऐसे लड़के को चुना है जो अपनी प्रतिक्रिया पर पक्का रहता है, लेकिन अगर आप आपकी पर्सनालिटी को बदलते हैं, तो फिर आप उसे ये सोचने पर मजबूर कर देंगे, कि आखिर आपके साथ में गलत क्या है! जबरदस्ती में किसी भी चीज़ के पीछे ना पड़ें; और आप जैसे हैं, बस वैसे ही बने रहें।
- ज्यादातर लड़कियों के लिए, किसी को भी अपना पार्टनर चुनने के लिए, सबसे पहले ईमानदारी को ही देखती हैं। ऐसा कुछ भी ना करें, जिससे उसे लगने लगे कि आप बहुत ज्यादा बेईमान इंसान हैं और उसे आप में जो भी रूचि होगी, वो सब ही गायब हो जाए।
- अगर आप किसी भी लड़की को बस इसलिए कभी डेट के लिए नहीं पूछ पाए हैं, क्योंकि आपको समझ नहीं आता कि वो आपको पसंद करती है या नहीं, तो फिर आप हमेशा ही सिंगल ही रह जाएँगे।
- लड़कियां क्योंकि बेहद शर्मीले व्यवहार के कारण आप से बाहर जाने के लिए नहीं पूछेंगी। फिर भले ही आप उम्र के उस पड़ाव पर ही क्यों ना हों, जिसमें वो बाहर जाना पूछ सकती हैं, फिर भी लड़कियां, लड़के की ओर से इस पहल की उम्मीद करती हैं, ताकि किसी भी लड़के पर इसका नेगेटिव प्रभाव ना पड़े और जैसे कि सबको यही लगता है कि, लड़के ही शुरुआत करते हैं।
- सोशल मीडिया के इस जमाने में, आप उसके ट्वीट या स्टेट्स आदि को देखकर भी, उसकी दिलचस्पी के बारे में जान सकते हैं। अक्सर ही अगर वो किसी ऐसी परिस्थिति से जुड़ा हुआ कोई गाना गुनगुनाती है, जिसमें कभी आप-दोनों ही शामिल थे, तो इसका भी यही मतलब निकलता है कि वो भी आप में दिलचस्पी दिखा रही है और ऐसा करते हुए वो आपको ये जताना चाहती है, कि ये गाना उसे आपकी याद दिलाता है।
- अगर कोई लड़की आप से कहती है कि वो आपको बिल्कुल भी उस तरह से पसंद नहीं करती है, तो फिर उसे जबरदस्ती अपने साथ समय बिताने के लिए मजबूर ना करें और न ही किसी और तरह का दबाव बनाएँ। इस तरह के व्यवहार को उत्पीड़न की तरह माना जाता है, और इसके लिए वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकती है।
Cite error <ref>
tags exist, but no <references/>
tag was found
- $2