Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे कार्पेट की फफूंदी से छुटकारा पाएँ (Get Rid of Carpet Mold)

$
0
0

कार्पेट की फफूंदी बहुत बेकार सी बदबू छोड़ सकती है, आपके कार्पेट को खराब कर सकती है और अस्थमा से जूझने वाले लोगों की साँसों में घरघराहट पैदा कर सकती है। कार्पेट की सतह के ऊपर फफूंदी की तलाश करने के लिए, फर्नीचर के नीचे हमेशा चेक करते रहा करें। अगर फफूंदी कार्पेट के पीछे के हिस्से (बैकिंग) पर पहुँच गई है, तो फिर उसे निकालना थोड़ा ज्यादा मुश्किल होगा, लेकिन फिर भी ट्राय करने के लायक कई सारी दूसरी मेथड्स मौजूद हैं। प्रोफेशनल कार्पेट क्लीनर्स के लिए कुछ और एक्सट्रा ट्रीटमेंट्स और मशीन्स की जरूरत होती है, लेकिन उनमें से कुछ को टूल रेंटल सर्विसेस से, एक प्रोफेशनल को हायर किए बिना भी हासिल किया जा सकता है।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके कार्पेट की फफूंदी को हटाना

  1. कार्पेट की जांच करें: अगर फफूंदी कार्पेट के बेस पर, उसकी बैकिंग तक पहुँच गई है, तो फिर उसे निकालने में काफी अच्छी मेहनत की जरूरत पड़ने वाली है। इस तरह के मामले में एक प्रोफेशनल कार्पेट क्लीनर को हायर करने के बारे में सोचें। अगर फफूंदी बैकिंग के एक बड़े हिस्से पर बढ़ चुकी है, तो फिर आपको कार्पेट को रिप्लेस करना होगा।
    Get Rid of Carpet Mold Step 1.jpg
  2. कमरे में हवा आने दें: अपने घर के फफूंदी वाले कार्पेट वाले कमरे की सारी खिड़कियाँ और दरवाजे खोल लें। एयर फ़्लो, फफूंदी को बढ़ावा देने वाली ह्यूमिडिटी को कम कर देता है और उससे जुड़ी हुई बदबू को भी कम करता है। अगर आप केमिकल क्लीनिंग प्रॉडक्ट यूज करने का प्लान कर रहे हैं, तो वेंटीलेशन आपके लंग्स और आँखों के इरिटेट होने के चांस को कम कर देगा।
    Get Rid of Carpet Mold Step 2.jpg
    • अगर कमरे में कोई खिड़की नहीं है, तो फिर फ़ैन को दरवाजे की तरफ पॉइंट करके ऑन कर दें।
  3. अगर हो सके, तो कार्पेट को धूप में डाल दें: अगर आपका कार्पेट निकल सकता है, तो उसे बाहर ले जाएँ और उसे एक मजबूत कपड़े की रस्सी या दीवार पर डाल दें। 24 से 48 घंटे की सीधी धूप फफूंदी के कणों को खत्म करने में मदद करेगी और फफूंदी की ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली नमी को हटा देगी।
    Get Rid of Carpet Mold Step 3.jpg
    • अगर कार्पेट केवल ऊपरी फाइबर्स तक नहीं, बल्कि पूरा बैकिंग तक सोखा हुआ है, तो फिर उसे सूखने में शायद ज्यादा समय लग सकता है। उसे कुछ दिनों के लिए किसी अच्छे वेंटीलेशन वाले एरिया में सीधी धूप में डाल दें।
  4. बेकिंग सोडा से नमी को हटाएँ: ये स्टेप नमी को सोख लेगा और बदबू को कम करेगा, लेकिन शायद ज्यादा फफूंदी के लिए और भी मेहनत की जरूरत पड़ेगी। बेकिंग सोडा को प्रभावित हिस्से पर अच्छी तरह से फैला लें, उसे रातभर के लिए छोड़ दें, फिर उसे वैक्यूम कर लें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 4.jpg
    • इसकी जगह पर, टैल्क-फ्री बेबी पाउडर को भी यूज किया जा सकता है। ऐसे बेबी पाउडर का यूज मत करें, जिसमें टैल्क हो, क्योंकि इसे अगर निगल लिया जाए, तो इससे बहुत सीरियस नुकसान पहुँच सकते हैं।[१]
    • कैट लिटर (Cat litter) को भी एक विकल्प के रूप में यूज किया जा सकता है।
  5. व्हाइट विनेगर (white vinegar) से स्क्रब करें: हालांकि विनेगर हर एक फफूंदी की प्रजाति को नहीं खत्म करता है और ये एक सस्ता और अक्सर असरदार विकल्प भी होता है। दाग निकालने के लिए व्हाइट विनेगर का यूज करने के लिए, स्प्रे बॉटल से हल्का सा अप्लाई करें और उसे एक कड़क ब्रश से स्क्रब करें। कार्पेट के ऊपर फफूंदी के दोबारा बढ़ने की संभावना को कम करने के लिए, कार्पेट को ब्लो ड्राइ करें या फिर एक अच्छे हवादार एरिया में हवा में सुखाएँ, ताकि उसमें जरा भी नमी न रह जाए।
    Get Rid of Carpet Mold Step 5.jpg
    • कुछ लोग विनेगर को एक बराबर भाग में मिथाइलेटेड स्प्रिट (methylated spirits) के साथ मिलाकर, यूज करने से सफलता मिलने का दावा करते हैं।

[संपादन करें]कमर्शियल या प्रोफेशनल ट्रीटमेंट से कार्पेट की फफूंदी को हटाना

  1. एक एंटी-मोल्ड ट्रीटमेंट का यूज करें: एंटी-मोल्ड या एंटी-फंगल स्प्रे ज़्यादातर मेडिकल स्टोर्स और सुपरमार्केट में मिल जाते हैं। इन्सट्रक्शन के लिए लेबल चेक करें और सुनिश्चित करें कि प्रॉडक्ट कार्पेट के ऊपर यूज किए जाने के हिसाब से सेफ है। किचन या बाथरूम क्लीनिंग के लिए तैयार किए गए एंटी-फंगल ट्रीटमेंट्स संभावित रूप से कार्पेट का रंग बदल सकते हैं या उसे खराब कर सकते हैं।
    Get Rid of Carpet Mold Step 6.jpg
    • ऐसे प्रॉडक्ट्स, जिनमें "एंकैप्सूलेटेड" ट्रीटमेंट या "मोल्ड बेरियर" शामिल होता है, उन्हें कार्पेट फाइबर्स पर एक क्लियर बेरियर बनाने के लिए छोड़ा जाता है, जो आगे होने वाली मोल्ड की ग्रोथ को रोक लेता है। इन्हें ह्यूमिड कंडीशन में रखे कार्पेट पर इस्तेमाल करने के लिए रिकमेंड किया जाता है।
    • ब्लीच और पानी के एक मिक्स्चर को एक कमर्शियल सलुशन की जगह पर यूज किया जा सकता है। लगभग 4 लीटर पानी में आधा कप ब्लीच मिक्स करें।[२] आपको एक कलर-सेफ ब्लीच का यूज करना चाहिए और पहले उसे कार्पेट के कॉर्नर पर टेस्ट करके देख लेना चाहिए, कि उससे कार्पेट पर डिस्कलरेशन तो नहीं हो रहा।
  2. एक कार्पेट क्लीनिंग प्रॉडक्ट यूज करके देखें: ऐसे कार्पेट क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स, जिनमें डियोडराइजर शामिल होता है, वो फफूंदी वाली बदबू को हटा देगा, साथ ही फफूंदी को भी खत्म करता है। क्योंकि प्रॉडक्ट्स अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए प्रॉडक्ट लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 7.jpg
    • कुछ लोग कार्पेट के लिए वानिश (Vanish) डिटर्जेंट प्रॉडक्ट्स का यूज करके सफलता मिलने का दावा करते हैं।
  3. क्लोरीन डाइऑक्साइड प्रॉडक्ट्स को सावधानी के साथ अप्लाई करें: कुछ मोल्ड रिमूवल प्रॉडक्ट्स क्लोरीन डाइऑक्साइड बेस्ड होते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि ये केमिकल आपके कार्पेट के कलर को बदल सकता है। इसे पहले प्रॉडक्ट के लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करके, एक ऐसे छोटे एरिया पर टेस्ट कर लें, जो फर्नीचर से कवर है। प्रॉडक्ट के हिसाब से, हो सकता है कि यूज करने के बाद, इसे निकालने के लिए आपको वेट वैक्यूम (wet vacuum) का यूज करना होगा।
    Get Rid of Carpet Mold Step 8.jpg
    • क्लोरीन डाइऑक्साइड प्रॉडक्ट्स का यूज करते समय, अच्छे हवा वाले एरिया में रहें, क्योंकि इनसे ऐसी गैस निकलती है, जो आपके लंग्स और आँखों को इरिटेट कर सकती हैं। अगर आपको साँसों में कमी महसूस हो रही है या फिर आपको खांसी आना शुरू हो गई है, तो किसी दूसरे कमरे में चले जाएँ।[३]
  4. एक स्टीम क्लीनर रेंट पर लें: होमऑनर्स के लिए रेंट पर स्पेशलाइज्ड स्टीम क्लीनिंग वैक्यूम उपलब्ध होते हैं और ये लगातार बनी रहने वाली फफूंदी को हटाने में असरदार हो सकते हैं। इसके बाद में तुरंत कार्पेट को सुखाना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो मेथड में यूज किया गया पानी उस पर जमा रहेगा और नई मोल्ड ग्रोथ को बढ़ावा देगा। एक ब्लो ड्रायर का यूज करें या फिर कार्पेट को सीधी धूप में कहीं रख दें और उसके ऊपर फ़ैन चालू कर दें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 9.jpg
    • स्पेशलाइज्ड मशीन के बिना कभी भी अपने कार्पेट को स्टीम क्लीन करने की कोशिश मत करें। स्टीम या गरम पानी अप्लाई करने से अगर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ये आपके कार्पेट में सिकुड़न छोड़ सकते हैं या उसे डैमेज कर सकते हैं।
  5. एक प्रोफेशनल हायर करें: प्रोफेशनल्स को खास तरह की फफूंदी को पहचानने का अच्छा अनुभव होता है, साथ ही उन्हें स्पेशलाइज्ड मशीन्स और केमिकल्स भी होते हैं। अगर आपने पहले हिए स्टीम क्लीनिंग ट्राय करके देख ली है, तो फिर ड्राय आइस ब्लास्टिंग (dry ice blasting) या और किसी दूसरे ट्रीटमेंट के लिए एक प्रोफेशनल को हायर कर लें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 10.jpg
  6. प्रभावित हिस्से को हटा दें: अगर आपके सामने बहुत बड़ी फफूंदी है, जो कार्पेट की बैकिंग तक बढ़ गई है, तो फिर उसे रिप्लेस करने का फैसला करना टाइम और पैसा यूज करने के लिए ज्यादा असरदार रहेगा। जब डैमेज हुए कार्पेट को काटें, तब टोटल रिमूवल की पुष्टि करने के लिए सभी साइड्स पर और एक्सट्रा 12 इंच (30 centimeter) को बॉर्डर काट लें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 11.jpg
    • अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप देखेंगे कि के नीचे फर्श पर फफूंदी बची हुई है। ऐसे मामले में, कार्पेट को रिप्लेस करने के पहले पुष्टि कर लें कि आपने उस एरिया को अच्छी तरह से ट्रीट किया है।

[संपादन करें]कार्पेट की फफूंदी को रोकना (Preventing Carpet Mold)

  1. फफूंदी और नमी के संभावित स्त्रोत को हटा दें: गीली क्रॉलस्पेस या सबफ्लोर पर आगे जाकर फफूंदी की ग्रोथ को रोकने के लिए एंटी-मॉइस्चर पॉलीइथाइलीन शीटिंग (polyethylene sheeting) या प्रोफेशनल ट्रीटमेंट की जरूरत हो सकती है। फफूंदी के मिलने और उसके खत्म होने की पुष्टि करने के लिए, वेंट्स, क्लोजेट और अपहोल्स्ट्री के अंदर के हिस्से को भी चेक कर लें। अगर मुमकिन हो, तो कार्पेट के नीचे भी चेक करें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 12.jpg
    • ज़्यादातर मोल्ड वाली अपहोल्स्ट्री को कार्पेट के जैसी ही मेथड्स का यूज करके ट्रीट किया जा सकता है, लेकिन पहले एक कॉर्नर पर चेक कर लें, ताकि उसके कलर के ऊपर कोई भी प्रभाव न पड़ने की पुष्टि हो जाए।
  2. वेंटीलेशन को बढ़ाएँ: एयर फ़्लो नमी को उड़ाने में मदद करता है, गीली, नमी वाली जगह को सुखा देता है, जहां पर मोल्ड के बनने की संभावना होती है। खिड़कियाँ खुली छोड़ दें या फिर फ़ैन को कम से कम दो घंटे के लिए चालू छोड़ दें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 13.jpg
    • अगर मुमकिन हो, तो रात भर में जमी नमी को हटाने के लिए, सुबह जल्दी खिड़कियाँ खोल दें।
  3. एक डीह्यूमिडिफ़ायर चालू कर दें: अगर आप ह्यूमिड क्लाइमेट में रहा करते हैं या फिर वहाँ पर कमरे में वेंटीलेशन का कोई आसान तरीका नहीं है, तो एक डीह्यूमिडिफ़ायर खरीद लें। हवा में मौजूद नमी को कार्पेट के ऊपर जमने देने के पहले, उसे निकालने के लिए, इसे रातभर के लिए चालू छोड़ दें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 14.jpg
  4. रेगुलरली वैक्यूम करें: झाड़ू करना भी असरदार हो सकता है, लेकिन कार्पेट के ऊपर धूल और उसके फाइबर्स के बहुत अंदर फफूंदी के कण जमा हो जाते हैं, जो वैक्यूम क्लीनिंग को एक अच्छा ऑप्शन बना देता है। शार्क वैक्यूम भी असरदार हो सकते हैं, लेकिन ये थोड़े से ज्यादा महंगे हुआ करते हैं।
    Get Rid of Carpet Mold Step 15.jpg
  5. लाइट्स को चालू छोड़ दें: फफूंदी अक्सर अंधेरे में अच्छी तरह से बढ़ा करती है और तेज लाइट चालू करने से मोल्ड को हटाने में मदद मिल सकती है। आप चाहें तो काफी समय के लिए लो-एनर्जी लाइट्स को चालू छोड़ सकते हैं। आप चाहें तो सोने जाने के पहले नाइटलाइट्स का भी यूज कर सकते हैं।[४]
    Brighten Your Room Step 2 Version 3.jpg
    • भले एवरेज फ़्लोरोसेंट लाइट (fluorescent light) बल्ब्स मोल्ड को फैलने से रोक सकते हैं, स्पेशल UV C लाइट्स फफूंदी के कणों को ढूँढने में और उन्हें खत्म करने में मदद कर सकती हैं।[५]
  6. बहुत बड़ी फफूंदी की ग्रोथ को हटाने के बाद एक HEPA वैक्यूम का यूज करें: बहुत गंभीर संक्रमण को हटाने के बाद, एक HEPA वैक्यूम रेंट पर लें या फिर आखिरी के बचे हुए फफूंदी के कणों को हटाने के लिए फिल्टर रिकमेंड किया जाता है। फफूंदी के कणों को हवा के जरिए घर के दूसरे एरिया में फैलने से बचाने के लिए, इस्तेमाल करने से पहले, वेंट्स को सील कर दें और खिड़कियाँ बंद कर दें।
    Get Rid of Carpet Mold Step 16.jpg
    • HEPA का मतलब हाइ-एफ़िशिएन्सी पर्टिकुलर एयर (High-Efficiency Particulate Air) होता है। ये कोई ब्रांड नेम नहीं, बल्कि एक रेटिंग है, जिसे कई तरह के प्रॉडक्ट को डिस्क्राइब करने के लिए यूज किया जाता है।

[संपादन करें]सलाह

  • जब प्रोफेशनल कार्पेट क्लीनर के बारे में सोचें, तब किसी नॉन-प्रॉफ़िट ऑर्गेनाइजेशन से एक थर्ड-पार्टी सर्टिफिकेशन की तलाश करें।

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>