Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे ऑल्ट की (ALT Key) का इस्तेमाल करके एक अलग सिंबल टाइप करें (Type Symbols Using the ALT Key)

$
0
0

विंडोज (Windows) में, की को किसी नंबर कोड के साथ में इस्तेमाल करके एक ऐसा कैरेक्टर तैयार किया जा सकता है, जो किसी आम कीबोर्ड पर मौजूद ना हो। हालाँकि ऑल्ट कोड्स (Alt codes) मैक (Mac) कंप्यूटर पर नहीं होते हैं, लेकिन वहाँ पर ऐसे बहुत सारे वैकल्पिक की शार्टकट मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप एक लोकप्रिय कैरेक्टर टाइप कर सके हैं।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]विंडोज (Windows)

  1. करेंसी सिंबल (currency symbol) टाइप करें: की को दबाएँ और फिर साथ में, आपके कीबोर्ड से या फिर नुमेरिक (numeric) पैड से दिए हुए नंबर को लिखें। जैसे ही आप को छोड़ देते हैं, सिंबल आपके सामने होगा। इसे करने के लिए NumLock का एनेबल (चालू) होना जरूरी है।[१] Euro 0128 |row2 = £ Pound 156 |row3 = ¢ Cent 155 |row4 = ¥ Yen 157 |row5 = ƒ Florin 159 |row6 = ¤  Currency  0164 }}
  2. मैथ्स (गणित) के सिंबल टाइप करें: की को दबाएँ और फिर मैथ्स के सिंबल को पाने के लिए, साथ में, आपके कीबोर्ड से या फिर नुमेरिक पैड से दिए हुए इन नंबर्स को लिखें। को छोड़ते ही आपका सिंबल आपके सामने होगा। इसे करने के लिए NumLock का एनेबल (चालू) होना जरूरी है।[२] Division (Obelus) 246 |row2 = × Multiplication 0215 |row3 = ± Plus or minus 0177 |row4 = ≈ Approximate 247 |row5 = √ Square root 251 |row6 = ⁿ Power n 252 |row7 = ² Squared 253 |row8 = ¼ Quarter 0188 |row9 = ½ Half 0189 |row10 = ¾ Three quarters 0190 |row11 = ∞ Infinity 236 |row12 = ≥  Greater than or equal  242 |row13 = ≤ Less than or equal 243 |row14 = π Pi 227 |row15 = ° Degree 248 }}
  3. विशेष पंक्चुएशन (punctuation) और एडिटिंग (editing) सिंबल टाइप करें: की को दबाएँ और फिर विशेष पंक्चुएशन सिंबल तैयार करने के लिए, साथ में, आपके कीबोर्ड से या फिर नुमेरिक पैड से दिए हुए नंबर को लिखें। को छोड़ते ही आपका सिंबल आपके सामने होगा। इसे करने के लिए NumLock का एनेबल (चालू) होना जरूरी है।[३]  Inverted exclamation  173 |row2 = ¿ Inverted question 168 |row3 = § Section 21 |row4 = ¶ Paragraph 20 |row5 = © Copyright 0169 |row6 = ® Registered 0174 |row7 = ™ Trademark 0153 |row8 = † Dagger 0134 |row9 = ‡ Double dagger 0135 |row10 = – En dash 0150 |row11 = — Em dash 0151 |row12 = • Bullet 0149 }}
  4. म्यूजिकल नोटेशन (musical notation) टाइप करें: की को दबाएँ और फिर साथ में, आपके कीबोर्ड से या फिर नुमेरिक पैड से दिए हुए नंबर को लिखें। जैसे ही आप को छोड़ देते हैं, म्यूजिकल नोटेशन सिंबल आपके सामने होगा। इसे करने के लिए NumLock का एनेबल (चालू) होना जरूरी है। 9000 और 9999 के बीच के कोड कुछ निश्चित फ़ॉन्ट्स पर आश्रित होते हैं और ये शायद हर जगह काम भी ना करें। Quarter note 13 |row2 = ♫ Eighth note 14 |row3 = ♬  Sixteenth note  9836 |row4 = ♭ Flat 9837 |row5 = ♮ Natural 9838 |row6 = ♯ Sharp 9839 }}
  5. कुछ मिश्रित (miscellaneous) सिंबल टाइप करें: की को दबाएँ और फिर साथ में, आपके कीबोर्ड से या फिर नुमेरिक पैड से दिए हुए नंबर को लिखें। जैसे ही आप को छोड़ देते हैं, आपका सिंबल आपके सामने होगा। इसे करने के लिए NumLock का एनेबल (चालू) होना जरूरी है।[४] Smiley 1 |row2 = ☻  Black Smiley  2 |row3 = ♥ Heart 3 |row4 = ♦ Diamond 4 |row5 = ♣ Club 5 |row6 = ♠ Spade 6 |row7 = ♂ Male 11 |row8 = ♀ Female 12 |row9 = ↑ Up arrow 24 |row10 = ↓ Down arrow 25 |row11 = → Right arrow 26 |row12 = ← Left arrow 27 |row13 = ☼ Sun 15 |row14 = ⌂ Home 127 }}

[संपादन करें]मैक (Mac) पर

  1. करेंसी सिंबल टाइप करें: आप जब आपके कीबोर्ड में या की को दबाते हैं, तो कीबोर्ड कीस (Keys) सामान्य सिंबल से एक अलग तरह का सिंबल तैयार करती हैं। इसमें करेंसी सिंबल भी शामिल है। अलग-अलग करेंसी सिंबल को बनाने के लिए, नीचे दिए हुए शार्टकट का इस्तेमाल करें। Cent |row2 = € Euro    |row3 = £  Pound  |row4 = ¥ Yen |row5 = ƒ Florin }}
  2. मैथ्स (mathematics) सिंबल टाइप करें आपके कीबोर्ड कीस के फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए, या का इस्तेमाल करें। अलग-अलग मैथ्स सिंबल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए हुए मॉडिफायर का इस्तेमाल करें। Division (Obelus) |row2 = ± Plus or minus    |row3 = ° Degree |row4 = ≥  Greater than or equal  |row5 = ≤ Less than or equal |row6 = π Pi |row7 = ≈ Approximate |row8 = ≠ Not equal |row9 = ∞ Infinity |row10 = ∫ Integral }}
  3. विशेष पंक्चुएशन (punctuation) और एडिटिंग सिंबल टाइप करें: और मॉडिफायर, आपके कीबोर्ड कीस के द्वारा बनाये हुए सिंबल को बदल दंगे। इनमें से कुछ मॉडिफायर कैरेक्टर, पंक्चुएशन और एडिटिंग सिंबल भी हैं। इन सिंबल को टाइप करने के लिए, नीचे दिए हुए की कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करें।[५] Inverted question    |row2 = ¡  Inverted exclamation  |row3 = © Copyright |row4 = ® Registered |row5 = ™ Trademark |row6 = ¶ Paragraph |row7 = § Section |row8 = • Bullet |row9 = – En dash |row10 = — Em dash |row11 = † Dagger |row12 = ‡ Double dagger }}
  4. और ज्यादा सिंबल पाने के लिए, सिंबल व्यूअर (Symbol Viewer) का इस्तेमाल करें: मैक में, विंडोज कंप्यूटर जितने ज्यादा कोड्स नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी आप सिंबल व्यूअर में और भी बहुत कोड पा सकते हैं:[६]
    • एप्पल (Apple) मेन्यू क्लिक करें और फिर "System Preferences" चुनें।
    • "Keyboard" विकल्प चुनें और फिर "Show viewers for keyboard, emoji, and symbols in menu bar" को चेक (Check) करें।
    • मेन्यू बार में दिखने वाले व्यूअर आइकॉन को क्लिक करें और फिर "Show Emoji & Symbols" चुनें।
    • सिंबल की कैटेगरी को ब्राउज करें और फिर आप जिस सिंबल को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर डबल-क्लिक करें।

[संपादन करें]सलाह

  • यदि विंडोज ऑल्ट कोड (Windows Alt code) में जीरो (zeros) भी शामिल हैं, तो आपको उन्हें भी इस्तेमाल करना होगा।

[संपादन करें]चेतावनी

  • ऑल्ट कोड (Alt code), केवल उन्हीं प्रोग्राम पर काम करते हैं, जो ASCII इनपुट को स्वीकार करते हों।

[संपादन करें]स्रोत और उद्धरण


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>