Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे जानें किआप फ़ेसबुक पर किस के साथ सबसे ज़्यादा जुड़े हुए हैं

$
0
0

यदि आप फ़ेसबुक का उपयोग करते हैं, तो आप सैकड़ों लोगों के साथ जुड़े हुए हो सकते हैं,[१] और आप यह नहीं जान पाएँगे कि आप की प्रोफाइल को कौन-कौन देख रहा है, आप के पोस्ट पर कमेंट कर रहा है और आप के स्टेटस या फोटोस को सबसे ज़्यादा लाइक कर रहा है। हालाँकि यहाँ पर ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिस के माध्यम से आप पता लगा सकें कि आप की प्रोफाइल पर कौन बार-बार आ रहा है, लेकिन यह पता लगाया जा सकता है कि आप किस के साथ ज़्यादा जुड़े हुए हैं, इस बारे में फ़ेसबुक क्या सोचता है लाइक्स, कमेंट्स, पोक्स (pokes) और मेसेज के आधार पर फ़ेसबुक यह बता सकता है कि फ़ेसबुक फ्रेंड्स में से कौन आप के सबसे ज़्यादा "करीब" है। आमतौर पर आप के सबसे करीबी दोस्त ही आप के स्टेटस अपडेट को सबसे पहले देखेंगे, और शायद सिर्फ़ यही लोग इन्हें देखने वाले होंगे। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आप किस के साथ सबसे ज़्यादा जुड़े हुए हैं, नीचे दिए हुए पहले चरण से शुरुआत करें।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंबुनियादी विधि

  1. अपनी प्रोफाइल खोलें: हालाँकि आप यह पता नही लगा सकते कि कौन नियमित रूप से आप की प्रोफाइल को देख रहा है, आप यह ज़रूर पता कर सकते हैं कि आप किस के साथ ज़्यादा बातचीत करते हैं और फ़ेसबुक किसे आप का सबसे करीबी दोस्त समझता है। यदि आप को इस सूची में कोई ऐसा व्यक्ति दिखता है, जिस के साथ आप ज़्यादा बातचीत नहीं करते, तो हो सकता है कि ये लोग आप के स्टेटस अपडेट (लाइक्स, कमेंट्स या फिर व्यू (Views) के साथ) में रूचि ले रहे हों।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 1.jpg
    • फ़ेसबुक को खोलकर और ऊपरी-बाँए कोने पर स्थित अपने नाम पर क्लिक कर के आप अपनी प्रोफाइल पर आसानी से जा सकेंगे।
  2. अपने फ्रेंड्स पेज को खोलें: अपने सारे फ़ेसबुक फ्रेंड्स की सूची देखने के लिए अपनी प्रोफाइल की बाँई ओर स्थित Friends लिंक पर क्लिक करें। पहली बार में तो ये लिस्ट आप को बिना सोची समझी सी लगेगी लेकिन साक्ष्यों की मानें तो यह फ़ेसबुक के द्वारा आप से सबसे ज़्यादा जुड़े हुए लोगों को जानने के लिए उपयोग की गई अल्गोरिदम के अनुसार दर्शाई जाती है।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 2.jpg
    • ऐसा बहुत सारे कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि आप के पोस्ट पर कौन कमेंट कर रहा है, कौन आप के साथ कोई चीज़ शेयर कर रहा है और कौन आप की प्रोफाइल को बार-बार देख रहा है।
  3. देखें कि सबसे ऊपर कौन है: आप की सूची में सबसे ऊपर स्थित मित्रों को फ़ेसबुक ने आप के सबसे करीबी मित्रों के रूप में चुना है। इस सूची में उपस्थित लोग या तो उन के आप के स्टेटस अपडेट्स (लाइक्स, कमेंट्स इत्यादि) में उनकी रूचि के कारण या फिर उन के स्टेटस अपडेट में आप की रूचि के कारण, आप के साथ सबसे ज़्यादा जुड़े हुए हैं। [२]
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 3.jpg

संपादन करेंसोर्स कोड (Source Code)

  1. इस ट्रिक को समझें: इस ट्रिक से आप की प्रोफाइल को देखने वालों के बारे में तो पता लग सकता है, लेकिन फ़ेसबुक इस बात की पुष्टि नही करेगा कि ये कौन लोग हैं। इस सूची को फ़ेसबुक पर निम्न कारकों की एक किस्म के आधार पर निर्धारित किया जाता है:आप के पोस्ट पर किसने कमेंट किया है, कौन आप को बार-बार मेसेज करता है, कौन आप को फ़ेसबुक पर अक्सर देखता है और भी।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 4.jpg
    • यहाँ पर ऐसा कोई भी तरीका नहीं है, जिस से यह पता लगाया जा सके कि कौन आप के पेज को बार-बार देख रहा है, और ऐसा कोई भी एप जो आप को ऐसा बोलता है कि वह आप को यह बताएगा, तो वह एप झूठा है।
    • आप को इस ट्रिक से उपलब्ध हुई सूची का विवेचन करना सीखना होगा। उदाहरण के लिए, कुछ ऐसे लोग जिन्हें ना तो आप मेसेज करते हैं और ना ही उन के पोस्ट पर कमेंट करते हैं फिर भी ये आप की सूची में सबसे ऊपर हैं। यदि कुछ ऐसे लोग जिनसे आप कभी भी बात नहीं करते और ये आप की सूची में ऊपर हैं, तो आप यह जान जाँएंगे कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये आप के पेज को देख रहे हैं।
  2. वेब ब्राउज़र को खोलें: आप को एक ऐसे वेब ब्राउज़र की ज़रूरत होगी जिस पर आप को सोर्स कोड देखने की सुविधा मिले। इस तरह की ट्रिक के लिए गूगल क्रोम (google crome) सबसे आसान ब्राउज़र है। आप इसे मोबाइल ब्राउज़र या फिर फ़ेसबुक एप के द्वारा नहीं कर सकते हैं; आप को कंप्यूटर पर एक ब्राउज़र की ज़रूरत होगी।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 5.jpg
  3. अपनी प्रोफाइल पर जाएँ: आप अपनी प्रोफाइल के सोर्स कोड को देख रहे होंगे। आप इसे अपनी फ़ेसबुक प्रोफाइल पर लॉगिन कर के और फिर ऊपरी- बाँए कोने पर अपनी प्रोफाइल इमेज के नीचे स्थित नाम पर क्लिक कर के आसानी से पा सकते हैं।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 6.jpg
  4. सोर्स कोड को देखें: यदि आप गूगल क्रोम का उपयोग कर रहे हैं, तो बैकग्राउंड में राइट क्लिक करें और फिर "View page source" को चुनें। आप मैक (Mac) पर शॉर्टकट ( मैक पर) का उपयोग भी कर सकते हैं। अन्य ब्राउज़र्स पर यह विकल्प, "View" मेनू के नीचे होता है।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 7.jpg
  5. वेबपेज सर्च फन्क्शन का उपयोग करें: आप इस सर्च कोड को ( मैक पर) का उपयोग भी कर सकते हैं। यह टूल किसी भी पेज पर या आप के द्वारा लिखे हुए टेक्स्ट को ढूंढेगा। फाइंड बॉक्स में लिखें।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 8.jpg
  6. प्रोफाइल्स की सूची को देखें: अब आप को नंबर्स की एक स्ट्रिंग (String) दिखेगी, हर किसी पर कोटेशन की एक जोड़ी और उस के बाद "-0", "-2", या "-3" होगा। इस स्ट्रिंग को बिना - निशान और अंतिम नंबर के कॉपी करें। इसे जब आप फ़ेसबुक मुख्य पेज पर हों तो ".com/" के बाद पेस्ट करें। ऐसा करने से उन लोगों की प्रोफाइल दिखेगी और आप जान पाएँगे कि ये कौन लोग हैं।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 9.jpg
  7. देखें कि ये प्रोफाइल किस की हैं: सोर्स कोड से स्ट्रिंग के अंत से "-" को छोड़ते हुए, कॉपी करें। जैसे कि, यदि सूची में सबसे पहला व्यक्ति "1111111-2" है, तो अपने क्लिपबोर्ड पर "1111111" कॉपी करें। एक नया फ़ेसबुक पेज खोलें और इस नंबर को एड्रेस के अंत में पेस्ट करें। इस दिए हुए उदाहरण के उपयोग से, एड्रेस कुछ "www.facebook.com/1111111" ऐसा दिखेगा। पेज को लोड करने के लिए और जानने के लिए कि यह किसकी प्रोफाइल है को दबाएँ।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 10.jpg
  8. किसी विशेष प्रोफाइल को देखें: ऐसा करने के लिए, आप को उस व्यक्ति की प्रोफाइल की आइडी नंबर की ज़रूरत होगी। इसे पाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप उस व्यक्ति के द्वारा अपलोड की गई फोटो को खोलें, और एड्रेस बार पर दिखने वाले नंबर्स का उपयोग करें। इनमें से कोई एक प्रोफाइल आइडी होगी।
    See Who You are Most Connected to on Facebook Step 11.jpg
    • एक बार आप इस आइडी को जान जाते हैं, फिर आप फाइंड टूल का उपयोग कर यह जान पाएँगे कि यह आइडी, लिस्ट में कहाँ पर है। यह जितने भी ऊपर होगी, आप उतना ही ज़्यादा उस इंसान से जुड़े हुए होंगे।

संपादन करेंचेतावनी

  • ऐसा कोई भी फ़ेसबुक एप इन्स्टाल ना करें, जो आप की प्रोफाइल को देखने वाले लोगों को बताने का दावा करे। इनमें से कोई भी एप काम नहीं करते, और ये सिर्फ़ आप के लॉगिन की जानकारी को हासिल करना चाहते हैं। फ़ेसबुक ने ऐसा कोई भी तरीका नहीं बताया है जिस से यह पता लगाया जा सके कि किसने आप की प्रोफाइल को देखा है।

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>